बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने जब एक-दूसरे से शादी की तो इसको लेकर कई तरह की खबरें आने लगी थीं। धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्म तक बदला था। लेकिन हेमा मालिनी ने इससे पहले का भी एक किस्सा साझा किया है जब धर्मेंद्र और हेमा एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हेमा मालिनी के पिता बिल्कुल नहीं चाहते थे कि धर्मेंद्र एक्ट्रेस के करीब आएं इसलिए वह कुछ ऐसा करते थे-

इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में बताया, ‘जब मैंने धर्मेंद्र को देखा था तो कभी नहीं सोचा था कि यही मेरे जीवन साथी बनेंगे। कुछ सालों बाद ये सब हो गया। मेरे पिता हम दोनों के प्रेम से बिल्कुल खुश नहीं थे क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे।’ रजत शर्मा इस पर कहते हैं, ‘फिल्म ‘चरस’ की शूटिंग हो रही थी माल्टा में और एक गाड़ी थी जिसमें पीछे की सीट पर तीन लोगों को बैठना था। आपके पिता जी कोशिश करते थे कि वह बीच में बैठें और आप दोनों साथ न बैठ पाएं।’

इस सवाल का जवाब देते हुए हेमा मालिनी मुस्कुरा देती हैं। वह कहती हैं, ‘आपको ये सब कहां से जानकारी मिली। मुझे लगता है बाकि सभी लड़कियों के पिता को भी अपनी लड़कियों के साथ ऐसा बर्ताव करना चाहिए। हां लेकिन ऐसा होता था। वह मुझसे प्यार करते थे तो ये सच है कि वह मुझसे मिलने का कोई न कोई तरीका तो जरूर निकाल लेते थे। लेकिन कई बार ऐसा मुझे भी लगता था।’

हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र के बारे में क्या बोलीं प्रकाश कौर: 1981 में स्टारडस्ट को दिए इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था, वे पहले और आखिरी शख्स हैं, मेरे बच्चों के पिता हैं। मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और उनकी बहुत इज्जत करती हूं। जो हुआ सो हुआ, मुझे नहीं पता किसको ब्लेम करना चाहिए? मैं किसे दोष दूं-उन्हें या अपनी किस्मत को? पता नहीं। लेकिन एक चीज है कि वह जितना भी दूर रहें मुझसे, चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे जब उनकी जरूरत होगी वह यहां होंगे। मेरा विश्वास उनपर से उठा नहीं है। आखिरकार वह मेरे बच्चों के पिता हैं।

उन्होंने आगे कहा था- हो सकता है कि वह बहुत अच्छे पति न हों, लेकिन मेरे लिए वह अच्छे हैं। वह बहुत अच्छे पिता हैं। उनके बच्चे भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं। उन्हें कभी भी बच्चों ने खुद से अलग नहीं समझा। बता दें, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने तकरीबन 30 फिल्मों में साथ काम किया है। इस बीच दोनों के मन में एक दूसरे के लिए प्रेम पनपने लगा था। वहीं ऐसा भी हुआ जब इन दोनों के बीच की मुश्किलें आईं।