बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी और एक्टर धर्मेंद्र ने अपनी जोड़ी से पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी लोगों का खूब दिल जीता है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की मुलाकात फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुई थी और साथ काम करते-करते दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे। यूं तो एक वक्त ऐसा भी था जब हेमा मालिनी ने मन बना लिया था कि वह धर्मेंद्र से शादी नहीं करेंगी। लेकिन कुछ सालों बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में वह पल भी आया जब उन्होंने खुद ही धर्मेंद्र को फोन करके कहा कि आपको मुझसे अभी शादी करनी होगी।

धर्मेंद्र से जुड़ी इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने सिमी गरेवाल के चैट शो पर किया था। दरअसल, हेमा मालिनी से एक्ट्रेस सिमी गरेवाल ने सवाल किया था कि क्या उन्हें अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते के कारण परिवार के विरोध का सामना करना पड़ा था?

इस सवाल का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा, “जाहिर सी बात है कि कोई भी माता-पिता नहीं चाहेंगे कि मैं इस तरह से शादी करूं। लेकिन दूसरी चीजों को भी तय करना मेरे लिए मुश्किल था। मैं उनके ज्यादा नजदीक थी, हम लंबे समय से एक-दूसरे के साथ थे। अचानक से ही दूसरे से शादी करने के बारे में सोचना, मुझे नहीं लगता कि यह सही भी था।”

हेमा मालिनी ने इस बारे में आगे कहा, “ऐसे में मैंने उन्हें एक दिन कॉल किया और कहा कि आपको मुझसे अभी शादी करनी होगी। उधर से उन्होंने कहा, “ठीक है, मैं आपसे शादी करुंगा।”तो ये चीजें थीं जो हमारे साथ हुई थीं।” बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र को लेकर यह भी कहा जाता है कि उन्होंने शादी के बंधन में बंधने के लिए इस्लाम कबूल किया था।

हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी में बताया था कि एक बार शूटिंग के वक्त धर्मेंद्र ने अचानक उनसे सवाल किया था कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं? इस बारे में हेमा मालिनी ने किताब में बताया था, “धर्म जी की ये बातें सुनते ही मैं शर्मा गई थी। फिर मैंने कहा, ‘मैं उसी से शादी करुंगी जिससे मैं प्यार करती हूं।

बता दें कि सिमी गरेवाल को दिए इंटरव्यू में ही हेमा मालिनी ने बताया था वह कई बार ऐसा भी सोचती थीं कि अगर उन्हें शादी करनी होगी तो वह धर्मेंद्र जैसे किसी व्यक्ति से शादी करेंगी, लेकिन उनके साथ विवाह बंधन में बिल्कुल भी नहीं बंधेंगी।