बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की जोड़ी सिनेमा की बेस्ट जोड़ियों में से एक है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जहां एक तरफ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक-दूसरे से प्यार करते थे तो वहीं एक्ट्रेस का परिवार उनके सख्त खिलाफ था। हालात तो ऐसे भी हो गए थे कि हेमा मालिनी के पिता उनके साथ शूटिंग के सेट पर आया करते थे, जिससे वह धर्मेंद्र पर नजर रख सकें और उन्हें अपनी बेटी के आसपास भी भटकने न दें। हालांकि धर्मेंद्र ने भी हेमा मालिनी के साथ समय बिताने के लिए तरकीब निकाल ली थी।

धर्मेंद्र और अपने पिता से जुड़ी इस बात का खुलासा हेमा मालिनी ने ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर किया था। इस किस्से को साझा करते हुए हेमा मालिनी ने बताया, “यूं तो हमेशा मेरी मां या मौसी ही शूट पर साथ आती थीं, लेकिन एक गाने की शूटिंग के दौरान मेरे पिता वहां मेरे साथ आए।”

हेमा मालिनी ने इस किस्से को साझा करते हुए आगे कहा, “उन्हें इस बात की चिंता सताती थी कि मैं और धर्म जी साथ में समय बिताएंगे, क्योंकि उन्हें पहले से ही मालूम था कि हम दोनों दोस्त हैं। मुझे याद है जब हम कार में सफर किया करते थे।”

हेमा मालिनी ने पिता के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “धर्म जी मेरे साथ न बैठें, इसलिए मेरे पिता तुरंत ही कार में मेरे साथ आकर बैठ जाते थे। लेकिन धर्म जी भी कुछ कम नहीं थे। वह मेरी अगली सीट पर बैठ जाते थे।” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी के पिता ने धर्मेंद्र को उनके घर से भी बाहर निकाल दिया था।

हेमा मालिनी के पिता को लेकर यह कहा गया था कि उन्होंने धर्मेंद्र को अपने घर से धक्के देकर बाहर निकाला था और कहा था, “तुम मेरी बेटी की जिंदगी से चले क्यों नहीं जाते हो? तुम शादी-शुदा हो और मेरी बेटी से शादी नहीं कर सकते हो।”

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के बारे में बात करते हुए कहा था, “जिस वक्त मैंने धर्म जी को देखा, मुझे लगा यह मेरे लिए ही बने हैं। मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहती थी। मैं इस बात का भी ध्यान रखना चाहती थी कि इस शादी से किसी को परेशानी न हो। उनके बच्चों और पहली पत्नी को मेरा दखल बिल्कुल भी महसूस न हो। मैंने उनसे शादी की, लेकिन उनके परिवार को उनसे कभी अलग नहीं किया।”