बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र और एक्ट्रेस हेमा मालिनी की जोड़ी हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। रील लाइफ के साथ-साथ दोनों ने रियल लाइफ में भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। जहां एक तरफ धर्मेंद्र, हेमा मालिनी को देखते ही दिल हार गए थे तो वहीं एक्ट्रेस भी उन्हें पसंद करने लगी थीं। एक बार तो धर्मेंद्र ने शूटिंग के बीच अचानक ही हेमा मालिनी से पूछ लिया था कि क्या वह उनसे प्यार करती हैं?

धर्मेंद्र से जुड़ी इस बात का जिक्र हेमा मालिनी ने अपनी बायोग्राफी ‘बियोंड द ड्रीमगर्ल’ में किया था। हेमा मालिनी ने बायोग्राफी में बताया था कि उन्होंने धर्मेंद्र से दूर होने की काफी कोशिश की थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाई थीं। दूसरी ओर धर्मेंद्र भी अचानक उनसे सवाल कर बैठे थे।

हेमा मालिनी ने किताब में इस किस्से को साझा करते हुए बताया, “मैं उन्हें पसंद करती थी और इस बात से भी मैं पीछे नहीं हट सकती कि वह एक आकर्षक व्यक्ति थे। मैंने खुद को उनसे दूर करने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन मैं ऐसा करने में नाकाम रही। उनमें स्वाभाविक रूप से कुछ तो अच्छा था।”

हेमा मालिनी ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “एक दिन हम शूटिंग कर रहे थे और तभी उन्होंने अचानक मुझसे पूछ लिया कि क्या मैं उनसे प्यार करती हूं। मुझे शर्म आ गई थी, ऐसे में मैंने अप्रत्यक्ष रूप से जवाब दिया, “मैं केवल उसी से शादी करुंगी, जिससे मैं प्यार करती हूं।”

बता दें कि हेमा मालिनी का परिवार उनके और धर्मेंद्र के रिश्ते के सख्त खिलाफ था। एक्ट्रेस का परिवार चाहता था कि उनकी शादी बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र से हो जाए। दोनों चेन्नई में शादी के बंधन में बंधने भी वाले थे, लेकिन धर्मेंद्र, जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी को लेकर वहां पहुंच गए थे।

धर्मेंद्र को अपने घर पर देखकर हेमा मालिनी के पिता बुरी तरह भड़क गए थे। उन्होंने एक्टर का हाथ पकड़कर उन्हें घर से बाहर निकाल दिया, साथ ही कहा था, “तुम मेरी बेटी की जिंदगी से चले क्यों नहीं जाते हो?”