बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने फिल्मों में अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खासकर फिल्म ‘शोले’ में बसंती के किरदार में हेमा मालिनी को खूब पसंद किया गया था। इस किरदार को हेमा मालिनी भी अपने करियर का सबसे मुश्किल रोल मानती हैं। वहीं, हेमा मालिनी के सामने एक डांस शो के दौरान दो कंटेस्टेंट ने ‘जब तक है जान जाने जहां’ सॉन्ग पर फनी डांस किया, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी भड़क गई थीं। उन्होंने शोले फिल्म का मजाक बनता देख कंटेस्टेंट को तो खरी-खोटी सुनाई ही थी, साथ ही शो छोड़कर भी जाने की बात कही थी।

हेमा मालिनी का इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कंटेस्टेंट ‘शोले’ के गाने पर फनी डांस करते हैं। इस पर रिएक्शन देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि माना कि आज का थीम कॉमेडी था, इसका मतलब ये थोड़ी है कि आप लोग इतना बड़ा मजाक बनाओ।

हेमा मालिनी ने कंटेस्टेंट को डांटते हुए आगे कहा, “आप लोग ‘शोले’ को लेकर इतना बड़ा मजाक कर रहे हैं, आपने क्या समझा कि गब्बर सिंह खुश होगा। आपने गब्बर सिंह का इतना बड़ा मजाक बनाया और बसंती बनकर आपने ऐसे डांस किया। ऐसा लग रहा है आप लोग मेरा ही मजाक बना रहे हैं।” एक्ट्रेस की बात सुनकर कंटेस्टेंट ने सफाई दी कि वह लोग मजाक बनाना बिल्कुल भी नहीं चाहते थे।

हेमा मालिनी ने ‘शोले’ के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “ये फिल्म केवल मेरे लिए ही बड़ी नहीं है, बल्कि सबके लिए ही बहुत खास है। इस फिल्म ने पूरे भारत में खूब नाम कमाया था और यह हमारे लिए किसी ‘लैंडमार्क’ से कम नहीं है। इसका ऐसा मजाक बनाना मुझे अच्छा नहीं लगा।” हेमा मालिनी ने आगे कहा कि मुझे यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और मैं इस शो को छोड़कर जाना चाहती हूं।

हेमा मालिनी शो छोड़कर भी बाहर जानें लगीं। हालांकि, हेमा मालिनी कंटेस्टेंट के साथ मजाक कर रही थीं और बाद में उन्होंने कंटेस्टेंट को परफॉर्मेंस के लिए खूब सराहा भी था। बता दें कि हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू के दौरान ‘बसंती’ के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था, “शोले फिल्म में बसंती का रोल सबसे कठिन था। मैं बैंगलोर में मई के महीने में नंगे पैर डांस कर रही थी। जमीन के गर्म होने के कारण वहां पर डांस करना बहुत ही ज्यादा मुश्किल था।”

हेमा मालिनी ने शूटिंग के बारे में बात करते हुए आगे कहा था कि उस वक्त के मौसम ने शूटिंग को काफी मुश्किल बना दिया था। बता दें कि हेमा मालिनी ने इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, अमजद खान और जया बच्चन के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी।