एक्ट्रेस हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। साल 1982 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया था। हेमा मालिनी के करियर में एक ऐसा मौका आया था जब उन्हें जितेंद्र और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स की मां बनने तक का ऑफर मिल गया था जबकि उन्होंने इनके साथ बतौर हीरोइन काम किया था। हेमा मालिनी ने खुद एक इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था।

सिमी गरेवाल के साथ बातचीत करते हुए हेमा मालिनी ने कहा था, ‘हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में क्या होता है कि जैसे ही आपने शादी की तो आपको मां के रोल ऑफर होने शुरू हो जाते हैं। पहले जिनके साथ आपने बतौर हीरोइन काम किया हो अगले दिन शादी के बाद आपको उनकी मां का किरदार निभाना भी पड़ सकता है। शादी के तुरंत बाद मेरे साथ भी ऐसा हुआ मुझे जितेंद्र की मां बनने का ऑफर मिला, अमिताभ बच्चन की मां बनाने को तैयार थे।’

मेकर्स को हेमा मालिनी ने दिया ये जवाब: हेमा मालिनी ये किस्सा बताते हुए मुस्कुराकर कहती हैं, ‘मेकर्स मुझे दिलासा देते थे कि वह बेटे और पिता का दोनों का किरदार निभा रहे हैं इसलिए आपको उनकी मां का किरदार निभाना है। मैं ऐसे किरदार के लिए मना कर देती थी। मैंने ऐसी कुछ फिल्में की हैं, लेकिन मैं बहुत असहज महसूस करती थी। अगर कोई मुझे लेकर फिल्म बनाना चाहता है जो मैं आज हूं तो कोई बात नहीं, लेकिन रोल मुझपर केंद्रित होना चाहिए। मां का किरदार करने की जरूरत नहीं है।’

सिमी गरेवाल इसके बाद हेमा मालिनी से पूछती हैं- क्या ऐसा हीरो के साथ भी होता है? हेमा मालिनी कहती हैं, ‘नहीं ऐसा सिर्फ हीरोइन के साथ ही होता है। हीरो के साथ बिल्कुल नहीं होता। मुझे वे लोग ये रोल ऐसे प्रस्तुत करते थे, जैसे मैं ही मदर इंडिया बनने जा रही हूं, लेकिन मैं कहती थी नहीं जी मुझे नहीं बनना।’ सिमी गरेवाल अपने से जुड़ा भी एक किस्सा बताती हैं। वह कहती हैं, ‘ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ जब मैं हीरोइन बनकर काम कर रही थी, लेकिन फिर उन्होंने ही मुझे ऐसे रोल ऑफर किए थे।’