बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की पहली पत्नी हेलेना ल्यूक को लेकर बुरी खबर सामने आई। उनका निधन हो गया है और इसकी जानकारी डांसर-एक्ट्रेस कल्पना अय्यर ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर दी है। हेलेना को मुख्यतः अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मर्द’ के लिए जाना जाता है। इसमें उन्होंने ब्रिटिश की रानी का रोल प्ले किया था। इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। फिल्मों और एक्टिंग के साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं। मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी शादी हुई थी और चार महीने में ही उनका रिश्ता टूट गया था। अपने रिश्ते को लेकर एक बार खुद हेलेना ने बात की थी और इस रिश्ते में आने पर अफसोस जताया था।

दरअसल, हेलेना ल्यूक ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती के साथ शादी और रिश्ते को बुरा सपना बताया था। उन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन से बात करते हुए मिथुन संग रिश्ते पर अफसोस जताया था। उन्होंने कहा था, ‘काश कि ये ना हुआ होता। वही थे, जिन्होंने मेरा ये विश्वास दिलाने में ब्रेनवॉश किया था कि वो वही इंसान हैं, जो उनके लिए बने हैं। इसमें उन्हें सफलता भी हासिल हुई।’ इसके साथ ही उस समय मिथुन चक्रवर्ती के साथ उनकी सुलह की अफवाहें भी खूब रही थी। इस पर उन्होंने बात करते हुए कहा था, ‘मैं कभी भी उनके पास वापस नहीं जाऊंगी। फिर भले ही वो क्यों ना सबसे अमीर आदमी हों। मैंने उनसे गुजारा भत्ता भी नहीं मांगा। ये एक बुरा सपना था और खत्म हो गया।’

हेलेना के पिता से मिथुन ने किया था वादा

हेलेना ल्यूक की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती ने उनके पिता से वादा किया था कि वो उन्हें ‘दुनिया के 9वें अजूबे’ की तरह रखेंगे। लेकिन, उन्होंने एक्ट्रेस को अकेला छोड दिया। हेलेना ने इंटरव्यू में आगे कहा था, ‘जब उन्होंने मुझे कहा कि वो मुझसे प्यार करते हैं तो मैं उन पर वाकई में विश्वास करने लगी। लेकिन जब मैंने उसे बेहतर तरीके से जाना तो मुझे एहसास हुआ कि वो खुद के अलावा किसी और से प्यार नहीं करते थे।’

हेलेना पर लगाए थे आरोप

‘मर्द’ फेम एक्ट्रेस ने कहा था, ‘वो (मिथुन चक्रवर्ती) काफी इमैच्योर थे हालांकि मैं उनसे कई साल छोटी थी फिर खुद को बहुत बड़ा महसूस करती थी। वो बहुत ज्यादा पोजेसिव थे और मुझ पर एक्स बॉयफ्रेंड जावेद को सीक्रेटली डेट करने का आरोप लगाते थे। मुझे उन्हें समझाने में केवल मायूसी ही हाथ लगी। बाद में मुझे एहसास हुआ कि उन्होंने मन में धारणा बना ली थी। वो खुद मेरी पीठ पीछे मुझे बेवकूफ बना रहे थे और उन्हें लगता था कि मैं भी वैसे ही कर रही हूं।’

Screen
Screen

इसके साथ ही रिपोर्ट्स की मानें तो हेलेना की लास्ट सोशल मीडिया पोस्ट उनके स्वास्थ्य को लेकर थी, जिसमें जानकारी दी गई थी कि वो ठीक नहीं हैं और मेडिकल ट्रीटमेंट भी टाइम से नहीं ले रही हैं। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से ही उनकी जान चली गई। उनके निधन से जुड़ी इस खबर को पढ़ने रे लिए यहां क्लिक करें।