दिग्गज स्क्रीनराइटर और एक्टर सलीम खान न सिर्फ अपने काम के लिए बल्कि अपने निजी जीवन को लेकर भी काफी सुर्खियों का हिस्सा रहे। शादीशुदा और चार बच्चों का पिता होने के बाद भी वह न सिर्फ हेलन के साथ रिलेशनशिप में आए, बल्कि उनसे शादी तक कर ली। शादी के बाद सलीम खान हेलन को घर ले आए थे।
आज भले ही सलमान खान की मां सलमा और हेलन एक साथ बड़े प्यार से रहती हों,लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सलमा को देखकर हेलन छिप जाया करती थीं। हेलन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह सलीम खान को डेट कर रही थीं तो उन्हें सलमा से बहुत डर लगता था।
हेलन को लगता था सलमा से डर
हेलन ने अरबाज खान के चैट शो ‘दि इनविंसिबल’ में था कि “मैं सलीम खान का घर नहीं तोड़ना चाहती थीं। मैं तो सलमा का भी काफी सम्मान करती थी और आज भी करती हूं। शुरुआत में, मैं क्या करती थी जब मैं और सलीम खान बैंड स्टैंड के सामने से गुजरते थे, तो मुझे पता होता था कि सलमा बालकनी में होंगी। इसलिए मैं कार में नीचे झुक जाती थी, जिससे उन्हें पता ना चले कि कार में कोई और भी है। सलमा को बहुत कुछ सहना पड़ा होगा। किस्मत ने मुझे और सलीम को करीब ला दिया था और सलमा बहुत अच्छी हैं।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “मैं कभी भी सलीम को उनके परिवार से दूर नहीं करना चाहती थी और न ही खुद परिवार से दूर जाना चाहती थी।” हेलेन 1950 और 1960 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने डांस के लिए मशहूर थीं। जब उन्होंने सलीम खान से शादी की थी, तब उनकी उम्र 42 साल थी और सलीम खान 45 साल के थे।”
हेलन के साथ कैसा था सलीम खान के बच्चों का बर्ताव
सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद हेलन के प्रति बच्चों का कैसा बर्ताव था। एक्टर ने कहा था कि ‘वे बच्चे थे और हेलन के प्रति नफरत से भरा बर्ताव करते थे। वे वैसा ही कर रहे थे, जैसा वह अपनी मां को करते देख रहे थे। मैंने जैसा की ईमानदारी से बताया कि सलमा ने हमारे रिश्ते को एकदम से स्वीकार नहीं किया था… इस वजह से उस समय बच्चों की ओर से हेलन के प्रति नफरत ही मिलती थी।’