सलमान खान के पिता मशहूर राइटर सलीम खान ने दो शादियां की हैं। जब हेलन उनकी जिंदगी में आईं उस वक्त वो सलमा खान से शादीशुदा थे और उनके 4 बच्चे भी थे। सलमान खान, अरबाज खान, सोहेल खान और अलवीरा खान। हेलन ने अरबाज़ खान के यूट्यूब शो The Invincibles के एक एपिसोड में अपने और सलीम खान के रिश्ते के बारे में दिल खोलकर बात की थी।

इस इंटरव्यू में हेलन ने बताया कि कैसे उन्होंने सलीम खान से शादी के बाद उनके परिवार में अपनी जगह बनाई, और कैसे उन्होंने सलमा खान और उनके बच्चों के साथ अपने रिश्ते को संभाला। हेलन ने ये भी बताया कि कैसे उन्हें पहले सलीम खान से मिलने में गिल्ट महसूस होता था और वो सलमा खान से छिपा करती थीं।

‘गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था’, मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में चल रही Miss World 2025 प्रतियोगिता छोड़ी, बोलीं- वेश्या जैसा महसूस…

इस इंटरव्यू के दौरान हेलन ने माना कि शुरू में सलमा खान और उनके बच्चों- सलमान, अरबाज, सोहेल और अलवीरा का व्यवहार उनके प्रति अच्छा नहीं था और ये स्वाभाविक था। हेलन ने कहा कि वो सलीम खान के परिवार का हिस्सा बनना चाहती थीं मगर वो उन्हें उनके परिवार से दूर नहीं करना चाहती थीं। समय के साथ हेलन ने अपनी व्यवहारिक कुशलता से सभी का दिल जीत लिया और आज सलीम खान के परिवार का अहम हिस्सा हैं। सभी बच्चे उन्हें बहुत प्यार करते हैं और मां का दर्जा देते हैं।

भारत की उपलब्धि पर बांग्लादेश के सीवर की तस्वीर शेयर करके फंसी नेहा सिंह राठौर, फूटा लोगों का गुस्सा

मगर ये सफर हेलन के लिए आसान नहीं था। हेलन ने बताया कि जिस वक्त वो सलीम खान को डेट कर रही थीं तब वो खुद को सलमा की नजरों से बचाने की कोशिश करती थीं। हेलन ने कहा- जब भी सलीम खान अपने घर के सामने गाड़ी निकालते थे मुझे पता होता था कि सलमा जी बालकनी में खड़ी होंगी तो मैं नीचे झुककर छिप जाती थी। किस्मत ने मुझे और सलीम को करीब ला दिया लेकिन मैं उनका और सलमा जी का घर नहीं तोड़ना चाहती थी।

हेलन गुजरे जमाने की बेहतरीन डांसर और एक्ट्रेस थीं। जिस वक्त सलीम खान से उनकी शादी हुई उस वक्त हेलन 42 और सलीम 45 साल के थे। हेलन और सलीम के कोई बच्चे नहीं हुए, बाद में उन दोनों ने अर्पिता खान को गोद लिया।

‘हीरो से ज्यादा लंबा है’, जब हाइट की वजह से अली गोनी को कर दिया गया फिल्म से बाहर, बोले- समझ नहीं आ रहा…