इस वक्त संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ काफी चर्चा में है। इस सीरीज को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इसका हर एक किरदार अपने आप में खास है। न केवल एक्ट्रेसेस बल्कि इसमें मेल एक्टर्स ने भी कमाल के रोल किए हैं। इंद्रेश मलिक का ‘हीरामंडी’ में खास रोल है और उनके कुछ शीन ऐसे हैं, जिसे करना हर किसी के बस की बात नहीं। इसके लिए उन्हें भंसाली से खूब प्यार और सराहना मिली है। खुद इंद्रेश मलिक ने अपने एक इंटरव्यू में इसके बारे में बताया है।

इंद्रेश मलिक ने इस सीरीज में उस्ताद जी का किरदार निभाया है। जूम को दिए इंटरव्यू में इंद्रेश मलिक ने कहा, “मैं प्रीमियर पर पूरा पसीने में लथपथ था और मेरी आंखों में आंसू आ गए क्योंकि मुझे नहीं लगा था कि वो मुझे गले लगा लेंगे। मैंने कहा नमस्ते और मैं उनके पैर छूने वाला था लेकिन उन्होंने मुझे खींचा और गले लगा लिया। उन्होंने मेरे गाल पर ढेर सारी किस की और मुझे लग रहा था, “पसीना जा रहा है उनके मुंह में। मुंह नमकीन कर दिया उनका पूरा।”

नथ सीन पर कही ये बात
इंद्रेश मलिक का इस सीरीज में एक सीन है, जिसमें सोनाक्षी उन्हें नथ पहनाती हैं। उस सीन के बारे में बात करते हुए इंद्रेश ने कहा कि वो बहुत गहरा सीन था। “उन्होंने मुझे बारीकी से समझाया क्योंकि उनका क्या दृष्टिकोण था वो मै समझ नहीं पा रहा था।”

एक्टर ने इससे पहले इस सीरीज में अपने पसंदीदा सीन के बारे में भी बात की थी। उन्होंने कहा था, “सेट से मेरे पसंदीदा पलों में से एक जहां मुझे अचानक एक डांस परफॉर्म करने के बारे में बताया गया था। मैं हैरान रह गया और तुरंत सिमरन और प्रीति के साथ इसकी रिहर्सल में लग गया।”

‘हीरामंडी’ इस वक्त नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। शो में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख और ऋचा चड्ढा भी शामिल हैं।