लंबे समय तक तस्वीरें और एक्ट्रेसेस के लुक दिखाने के बाद आखिरकार संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 9 अप्रैल को इस नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज का भव्य ट्रेलर जारी किया गया। 3 मिनट 11 सेकंड के इस ट्रेलर में वो सब है जिसकी उम्मीद संजय लीला से की जाती है। फिल्म 2 या 3 घंटे में खत्म हो जाती है, लेकिन इस बार मजा थोड़ा ज्यादा आने वाला है, क्योंकि पहली बार भंसाली ने फिल्म की जगह वेब सीरीज के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने का फैसला लिया है।
क्या है ‘हीरामंडी’?
‘हीरामंडी’ एक ऐसे शाही मोहल्ले की कहानी है, जहां ‘तवायफों’ के पास पावर है, जिससे वह आम आदमी ही नहीं ‘नवाबों’ पर भी पकड़ रखती हैं। इसकी कहानी आजादी से पहले के भारत पर आधारित है जहां ‘इंकलाब’ के नारे जोर पकड़ने लगे थे और हीरामंडी के महलों में रहने वाली महिलाएं भी आजादी की लड़ाई में कूद पड़ी थीं।
ट्रेलर की शुरुआत बड़े-बड़े महलों के बीच से गुजर रहे एक रथ से होती है। इसके बाद ऋचा चड्ढा की एक दमदार डायलॉग के साथ एंट्री होती है। वह कहती हैं, ‘सिर्फ घुंघरू पहन लेने से एक और तवायफ नहीं बनती है…’ इसके बाद मनीषा कोइराला महल की लड़कियों को सिखाती दिखती हैं कि कैसे एक आदमी को रिझाया जाए। वह कहती हैं, ‘जब पान रखते हुए हाथ छू जाए तो साहब के अरमान जाग जाने चाहिए।’ ट्रेलर में काफी कुछ दिखाया गया है, लेकिन इसके अंत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मनीषा कोइराला आज भी अपनी एक्टिंग से पर्दे पर आग लगा सकती हैं।
तवायफों की मुखिया बनीं मनीषा कोइराला
मनीषा कोइराला ‘हीरामंडी’ में तवायफों के महल की मुखिया दिखाया गया है, जहां महिलाओं को डांस और गायकी सिखाकर मर्दों को लुभाने की ट्रेनिंग दी जाती है। 28 साल की लंबे इंतजार के बाद मनीषा किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ रही हैं। सोनाक्षी सिन्हा एक विद्रोही की भूमिका में दिखाया है, जो खुद की पहचान बनाने में जुटी है। अदिति राव हैदरी का किरदार स्वतंत्रता के लिए संघर्ष कर रहा है। ट्रेलर में ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, फरदीन खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
‘हीरामंडी’ संजय लीला भंसाली की ट्रेडमार्क स्टाइल गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘पद्मावत’ और ‘देवदास’ जैसी ही एक और कहानी है। ट्रेलर में भंसाली की फिल्मों की तरह ही बड़े-बड़े सेट, उसी तरह की साज-सज्जा और किरदारों के दमदार डायलॉग दिखाए गए हैं। ट्रेलर की खूब तारीफ हो रही है।