दर्शकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। बुधवार को मुंबई के महालक्ष्मी रेस कोर्स में ‘हीरामंडी’ के लिए हुए एक खास इवेंट में इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई।  ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का प्रीमियर 1 मई 2024 को नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।

सोशल मीडिया पर एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है, #HeeramandiKabReleaseHoga, इसका जवाब फैंस को मिल गया है। बुधवार को ‘हीरामंडी’ की पूरी टीम ने बड़े लेवल पर इसकी घोषणा कर दी है। इस इवेंट में मीडिया और कॉलेज के स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

जहां संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ की लीडिंग एक्ट्रेसेस – मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, और संजीदा शेख ने इन्हें ज्वाइन किया। संजय लीला भंसाली के साथ वहां भंसाली प्रोडक्शंस की सीईओ प्रेरणा सिंह और नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज हेड तान्या बामी मौके पर थे।


 प्रीमियर की डेट की घोषणा करते हुए, क्रिएटर और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने कहा, “मैं पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं उनके जुनून और समर्पण के लिए, जो उन्होंने हीरामंडी: द डिमांड बाजार की दुनिया को नेटफ्लिक्स पर लाने के लिए दिखाई है। इसे 1 मई को रिलीज करने के साथ, हम दुनिया भर के दर्शकों को इसे देखने और अपना प्यार और सम्मान से हमें नवाजने का इंतजार नहीं कर सकता हूं।”

‘हीरामंडी’ की रिलीज डेट की घोषणा बहुत खास तरीके से की गई। कई ड्रोन से नेटफ्लिक्स के आइकॉनिक N’ को बनाया गया, उसके बाद सीरीज में मौजूद एलिमेंट्स जैसे: घुंघरू (पायल), झरोखा (सजावट वाला खिड़की), और आदाब (सलाम) बनाया गया।  इसके बाद ड्रोन से शो का टाइटल पेश किया गया।