Naagin Serial: सुपर पॉवर पर आधारित शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर होते हैं। एकता कपूर का शो नागिन लोगों को खूब पसंद आता है। नागिन-3 में दर्शकों ने कई टीवी स्टार्स को नागिन और नाग के रोल में देखा। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी की एक और एक्ट्रेस नागिन के रोल में नजर आने वाली है। इसके लिए एक्ट्रेस ने शूटिंग भी शुरू कर दी है।
टीवी एक्ट्रेस हिना परमार अब नई नागिन के रूप में दर्शकों के सामने नजर आएंगी। हिना इसके पहले जोधा अकबर, भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप में नजर आ चुकी हैं। खबरों की मानें तो हिना शो में नागिन माया का रोल अदा करते हुए नजर आएंगी। हिना ने जयपुर में शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हिना ने शो के बारे में कहा, ”मैंने इसके पहले कई रोल अदा किये है। लेकिन नागिन का रोल अदा करना मेरे लिए नया और अलग अनुभव होने वाला है। मैंने इस रोल को इसलिए चुना क्योंकि मुझे खुद को चुनौती देना पसंद है। इसके पहले भी कई एक्ट्रेसेज ने नागिन का रोल अदा किया है और उन्हें लोगों का प्यार मिला है।”
हिना ने कहा कि वह किसी से खुद की तुलना नहीं चाहती हैं। हिना ने कहा, ”आप किसी की किसी से भी तुलना नहीं कर सकते हैं। चाहे मौनी रॉय हो या फिर कोई और। मैं खुद की किसी के साथ तुलना नहीं करना चाहती। मेरी प्रतियोगिता मेरे खुद के साथ है। मैं चाहती हूं कि यह दर्शक खुद फैसला लें कि कौन अलग है।” हिना ने बताया कि वह उनका किरदार निगेटिव नहीं होगा। हिना का कहना है कि आने वाले समय में दर्शकों को उनके शो और किरदार के बारे में बता चल जाएगा।