बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाई वे, राज़ी, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। एक्ट्रेस ने अपने काम से हर बार फैंस और क्रिटिक्स को इम्प्रेस किया है। अब आलिया ग्लोबल स्टार बनने वाली हैं, एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस विलेन के रोल में हैं, वहीं गैल गैडोट फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। फेमिना के जुलाई अंक के कवर पेज पर आलिया भट्ट का जलवा दिखाई दे रहा है, एक्ट्रेस ने इस मैगजीन में अपने जीवन के सबक, विलेन के रूप में डेब्यू और अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट्स को लेकर बात की है।
कवर स्टोरी में अपनी पर्सनैलिटी से अलग अपने किरदारों के बारे में बात करते हुए, आलिया ने शेयर किया, “मेरी कल्पनाशीलता बहुत तेज है, इसलिए मैंने स्क्रिप्ट में जो जानकारी पढ़ी है और किरदार के बारे में जो महसूस करती हूं, उसके आधार पर मैं अपने दिमाग में उस किरदार की दुनिया बना लेती हूं। और मैं उसके बारे में सोचती रहती हूं और उसे अपने दिमाग में बनाती रहती हूं। सब कुछ मेरे दिमाग में होता है।”
एक ग्लोबल स्टार के रूप में अपने सफर के बारे में बात करते हुए आलिया कहती हैं, ”मुझे एहसास होता है कि क्या करना है क्या नहीं और उसके साथ मैं हमेशा चलती रही हूं। मैं सभी अवसरों के लिए आभारी हूं।”
फिलहाल आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 28 जुलाई 2023 को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह आलिया के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है। करण लंबे समय बाद निर्देशक के तौर पर वापसी कर रहे हैं।