नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हाल ही में पता चला है कि टीवी की ‘रामायण’ में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल इस फिल्म में भी अहम किरदार निभा रहे हैं। वो इस बार राम नहीं, बल्कि दशरथ का किरदार निभाने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस बात की जानकारी ‘रामायण’ फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा रहीं इंदिरा कृष्णन ने दी है।
यूट्यूब चैनल जॉइन फिल्म्स के साथ खास बातचीत करते हुए इंदिरा ने ‘रामायण’ फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि इसमें वो कौशल्या का किरदार निभा रही हैं और शूटिंग पूरी हो चुकी है। रणबीर कपूर जो श्रीराम बनने वाले हैं और उनके साथ लक्ष्मण के किरदार में रवि दुबे नजर आएंगे।
अरुण गोविल की तारीफ के बांधे पुल
इंदिरा ने बताया कि इस फिल्म में अरुण गोविल दरशथ का किरदार निभा रहे हैं और वो इस रोल में परफेक्ट दिख रहे हैं। उन्होंने कहा, “वो वाकई में दशरथ जैसे दिखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे पुराने समय में राम जैसे दिखते थे। जब हम शूटिंग कर रहे थे तो वो उस समय के बारे में बात करते थे जब उन्होंने रामायण बनाई थी।”
.
य
रणबीर कपूर को बताया मल्टी टैलेंटेड
इंदिरा ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की और अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ रणबीर को बेहतरीन इंसान भी बताया। उन्होंने कहा कि रणबीर ने उन्हें बहुत सम्मान दिया, इससे पहले किसी ने इस जगह उन्हें इज्जत नहीं दी। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अगर कोई राम का किरदार खूबसूरती से निभा सकता था, तो वो रणबीर हैं।”

रणबीर हैं राम के किरदार के लिए परफेक्ट
इंदिरा ने कहा कि उनके मुताबिक इस किरदार को रणबीर कपूर से ज्यादा बखूबी तरीके से कोई और नहीं निभा सकता। उन्होंने रणबीर को मल्टी टैलेंटेड बताया और कहा कि वो खुद को चैलेंज करते हैं और वो सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रणबीर को-एक्टर्स की मदद करते हैं और इंदिरा ने रणबीर की आंखों की भी तारीफ की। बता दें कि ‘रामायण’ फिल्म की स्टार कास्ट की फाइनल लिस्ट सामने आ चुकी हैं, जानने के लिए यहां क्लिक करें…