बॉलीवुड एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट के माध्यम से लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते नजर आते हैं।
इसके अलावा वह फिल्मों के रिव्यू करने के लिए भी जाने जाते हैं। वही केआरके हमेशा बॉलीवुड स्टार्स पर अपने आपत्तिजनक कमेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कई बार उनके ये कमेंट उन्हीं पर भारी भी पड़ते हैं। एक बार फिर केआरके अपने ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने आमिर खान पर निशाना साधा है। उन्होंने आमिर को मानसिक रूप से बीमार बताया है।
केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा
कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘पहले आमिर खान ने एक एक्टर से उनकी फिल्म ‘चैंपियन्स’ करने की रिक्वेस्ट की तो उन्होंने मना कर दिया। अब आमिर खान रणबीर कपूर से अपनी फिल्म करने की गुजारिश कर रहे हैं। यह इस बात का सबूत है कि आमिर खान मानसिक रूप से परेशान हैं। क्योंकि उन्हें यह तो समझना ही होगा कि रणबीर कपूर उनकी फिल्म क्यों करेंगे?’
सलमान ने किया था आमिर की फिल्म करने का फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद सलमान खान ने चैंपियंस के हिंदी रीमेक का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी। उन्होंने आमिर खान से लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद हौसला रखने को कहा था। साथ ही कहा था कि वह उनका करियर संभालने में अपना पूरा सहयोग देंगे। शुरू में सब कुछ सही ढंग से आगे बढ़ता दिख रहा था।
फिर जून में खबर आई कि सलमान फिल्म की स्क्रिप्ट से खुश नहीं हैं और उन्होंने इसमें अपने हिसाब से बदलाव के कुछ सुझाए दिए थे। जो आमिर को ठीक नहीं लगे। इसके बाद ही सलमान ने फिल्म करने मना कर दिया।
आमिर ने रणबीर कपूर से करेंगे बात
वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान के मना करने के बाद आमिर खान ने रणबीर कपूर से बातचीत करने का फैसला किया है। सूत्रों का कहना है कि रणबीर को खेलों में दिलचस्पी है और अगर उन्हें आमिर की स्क्रिप्ट पसंद आई तो वह हां भी कह सकते हैं। बताया जाता है कि आमिर बतौर निर्माता 2024 में कमबैक करेंगे।