बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस का जिक्र होता है, तो तापसी पन्नू का नाम जरूर लिया जाता है। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर वर्कफ्रंट को लेकर चर्चा में रहती हैं। बी टाउन की उन एक्ट्रेस में से एक तापसी हैं, जो बेबाक अंदाज में अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पर उनकी कुछ फिल्मों को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। आज बात उनकी एक सस्पेंस और थ्रिलर जॉनर की मूवी की कर रहे हैं, जिसके दो पार्ट आ चुके हैं और फिल्म का क्लाइमैक्स देखने के बाद किसी का भी दिमाग घूमना लाजमी है।
तापसी के प्रशंसक उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वहीं, कुछ फैंस एक्ट्रेस की पुरानी मूवीज को बार-बार देखने में रुचि दिखाते हैं। आज बात उनकी और विक्रांत मैसी की एक ऐसी फिल्म की कर रहे हैं, जिसे ओटीटी पर तगड़ा रिस्पॉन्स मिला है। अगर आपने इस मूवी को अभी तक नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
यह फिल्म एक शादीशुदा कपल की कहानी और एक मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है, जिससे दोनों की जिंदगी में बड़ा तूफान आता है। स्टोरी की शुरुआत रानी और ऋषु की शादी से होती है, जिनकी जिंदगी विवाह के बाद उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं चल पाती है। तापसी की जिंदगी में नील की एंट्री होती है और फिर कहानी में नया मोड़ आता है और एक मर्डर होता है, जिसके बाद हर कोई सोचने पर मजबूर हो जाता है कि उसका गुनहगार कौन है। इस दौरान का सस्पेंस देखकर आपको भी तगड़ा झटका लग सकता है। तापसी पन्नू की बेस्ट ओटीटी मूवीज की लिस्ट में इसका नाम शामिल किया जाता है।
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम हसीन दिलरुबा है। बता दें कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित मूवीज में से एक है। इसकी स्टार कास्ट की लिस्ट में तापसी और विक्रांत के अलावा, हर्षवर्धन राणे, आशीष वर्मा और अदिति चौहान नजर आते हैं। वहीं, इसके निर्देशन की जिम्मेदारी विनिल मैथ्यू ने निभाई है। ओटीटी पर यह फिल्म हिट साबित हुई और इसके दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं।
