Sapna Choudhary: ‘हरियाणा की शान’ कही जाने वालीं सपना चौधरी अपने डांस से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं। सपना चौधरी के वीडियो सॉन्ग्स आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। हाल ही में सपना का एक औऱ गाना सामने आया है। इस वीडियो में सपना हरियाणवी गाने ‘मोटी मोटी आंख्यां ते गोल तू दागे सै’ में डांस कर रही हैं।
पीले रंग के स्टाइलिश सूट में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। गाने के एक एक वर्ड को कैच करते हुए सपना डांस स्टेप्स करती हैं औऱ एक्सप्रेशन देती हैं। सपना के इस डांस को देख कर उनके फैंस बहुत इंप्रेस नजर आए। कमेंट बॉक्स पर तो सपना को तारीफें मिल ही रही हैं। वीडियो में भी एक अंकल टोपी पहन कर सपना की तरफ बढ़ते हैं और अपनी जेब से ढेर सारे नोट निकाल कर सपना पर वारने लगते हैं।
इधर सपना अपने ही ध्यान में डांस मूव्स कर रही होती हैं तभी अचानक से वह किसी को जब अपने सामने देखती हैं तो वह रिएक्ट करती हैं और फिर टोपी वाले शख्स को देख कर स्माइल करने लगती हैं। सपना के जबरदस्त डांस वाले वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं। देखें देसी क्वीन सपना चौधरी का ये डांस वीडियो:-
इससे पहले सपना चौधरी का एक और हरियाणवी गाना सामने आया था- ‘बहू जमींदार की’। इस गाने पर सपना ने धमाकेदार डांस फैंस के सामने प्रस्तुत किया था। इसके अलावा हाल ही में सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’ रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसके अलावा ‘जबर भरोटा’ गाने पर सपना का डांस खूब वायरल हुआ था। लोगों ने सपना चौधरी के इस डांस वीडियो को 9 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है।