Sapna Choudhary : हरियाणा की ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी के डांस को जो भी देख लेता है उनका मुरीद हो जाता है। सपना चौधरी के एक से बढ़कर एक धमाकेदार हरियाणवी गाने हैं। शादी ब्याहव या खुशी के माहौल में अकसर बजाए जाते हैं। सपना का हर गाना हिट साबित होता है। सपना चौधरी का कुछ वक्त पहले एक गाना आया था-‘गजबन पानी’।
इस गाने को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। ऐसे में अब तक इस गाने को 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी का डांस तो इस गाने में कमाल है ही, गाने के बीट्स भी जबरदस्त है, जो सुनले बस नाच उठे। सपना के गानों की च्वॉइस के लिए भी फैंस के बीच सपना बहुत पसंद की जाती हैं। इस गाने को गाया है- विश्वजीत चौधरी ने। लिरिक्स मुकेश जाजी के हैं औऱ म्यूजिक अमन जाजी का है।
इस गाने को लेकर हरियाणवी सॉग लवर्स कहते हैं- वाह क्या गाना है, ऊपर से सपना चौधरी का डांस धमाल है गाने में। तो किसी ने कहा-वाह सपना तुम जैसी न कोई थी न कोई है न कोई होगी। इस तरह के कमेंट सपना के फैंस करते रहते हैं। हाल ही में सपना का एक और गाना आया है। इस गाने का नाम भी -गजबन है।लेकिन ये पहले वाले गजबन गाने से थोड़ा स्लो है।
https://www.youtube.com/watch?v=qsSQLbm9jns
सपना चौधरी का ‘गजबन छोरी’ गाना उनके पहले गाने ‘गजबन पाणी’ से बिलकुल है। इस गाने में सपना चौधरी मॉर्डन अवतार में नजर आ रही हैं। सपना चौधरी इस नए गाने में सारे आउटफिट वेस्टर्न पहनती हैं। सपना चौधरी गाने में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।
सपना के इस गाने को देख कर उनके फैंस पुराने औऱ नए गाने की तुलना करते दिखे। किसी ने कहा पुराने गाने में सपना का लुक गजब है। तो किसी को मॉर्डन सपना बहुत पसंद आईं।