Sapna Choudhary: हरियाणा की ‘शान’ कही जाने वाली पॉपुलर डांसर सपना चौधरी का एक और गान ऑनलाइन सामने आया है। ये गाना इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है। गाने में सपना चौधरी अपने उसी अंदाज में डांस करती दिख रही हैं जिसके लिए वह मशहूर हैं। सपना का डांस देख कर उनके फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

वीडियो में सपना को पसंद करने वाले उन्हें हर तरफ से घेरे बैठे दिखाई देते हैं। सब शांति से सपना चौधरी का डांस देखकर आनंद लेते नजर आ रहे हैं। तभी वीडियो में एक शख्स उठकर सपना चौधरी पर पैसों की वारना करता दिखता है। सपना चौधरी एक एक कर वह सपना पर ढेरों नोट उड़ा देता है।

तभी गाने के बीच बीच में एक जानी पहचानी सी आवाज आती है। वह अवाज गुल्शन ग्रोवर जैसी होती है- जिस अंदाज में एक्टर गुल्शन ग्रोवर ‘बैडमैन’ बोलते हैं वैसे ही गाने में उनका ‘बैडमैन’ टोन सुनाई देता है। कुछ समय के लिए तो लगता है मानों गुल्शन ग्रोवर ही सपना से पूछ रहे हों.’सपना कितनी बार कहा है..’। गानें में सुनाई देता है कि गुल्शन ग्रोवर की नकल करने वाला बार बार गाता है-.’चोली के पीछे क्या है’। देखें मस्ती भरा ये गाना..

सपना चौधरी के डांस को देख कर हर कोई उनका कायल हो जाता है। सपना चौधरी के अलावा आज बहुत सारी हरियाणवी डांसर लाइव स्टेज डांस करती देखी जाती हैं। सपना चौधरी की तुलने अकसर बाकी डांसर्स से की जाती है।

लेकिन सपना चौधरी जब आई थीं तो उस वक्त डांस के लिए उन्हें काफी आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थीं। सपना चौधरी ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया और ये मुकाम हासिल किया।ऐसे में सपना के फैंस कहते हैं कि कुछ भी हो चाहे कोई कितना अच्छा डांस कर ले लेकिन सपना से बाकी डांसर्स की तुलना हो ही नहीं सकती।