Sapna Choudhary: सपना चौधरी सोशल मीडिया पर आए दिन अपने किसी न किसी डांस वीडियो को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक औऱ वीडियो सामने आया है सपना चौधरी का। खास बात ये है कि वीडियो में सपना चौधरी की मां भी उनके साथ डांस कर रही हैं। हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें सपना अपनी मम्मी संग अपने सुपरहिट गाने ‘गजबण पानी’ में डांस करती दिख रही हैं।

इस वीडियो को सपना के फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वीडियो को ढेरों रिएक्शन मिल रहे हैं। गाने में सपना संग सपना की मम्मी को थिरकते देख कर फैंस कह रहे हैं- सो स्वीट, सपना दीदी आपकी मम्मी आपकी ही तरह बेहद प्यारी हैं। तो किसी ने कहा- कितनी कूल मम्मी हैं सपना जी आपकी। तो कोई बोला- आंटी बड़ी प्यारी हैं।

सपना के फैंस ने हमेशा उन्हें ही डांस करते देखा है वहीं इस बार सपना चौधरी अपनी मां के साथ स्क्रीन पर नजर आ रही हैं, ये उनके फैंस के लिए बिलकुल अलग और नया वीडियो है। सपना चौधरी ग्रे शर्ट औऱ पैंट पहन कर मूव्स करती दिख रही हैं। वहीं सपना चौधरी की मम्मी सिर पर पल्लू रखे सूट पहन कर डांस करती दिख रही हैं।

सपना का देसी लुक इस वीडियो में बेशक नहीं दिखा लेकिन उनकी मम्मी को फैंस वीडियो में डांस करते हुए बहुत पसंद कर करे हैं। सपना चौधरी का गजबण पानी सॉन्ग उनके हिट गानों में टॉप लिस्ट पर है। जब भी सपना इस गाने पर परफॉर्म करती हैं उनके फैंस बहुत खुश हो जाते हैं। गाने को यू-ट्यूब पर 250 मिलियन व्यूज से ज्यादा मिल चुके हैं। इस गाने को सिंगर विश्वजीत चौधरी हैं। वहीं मुकेश जाजी ने इसके बोल लिखे हैं। अमन जाजी ने इसका संगीत दिया है।