Sapna Chaudhary: ‘हरियाणा की शान’ कहे जाने वालीं सपना चौधरी ने साल 2011 में टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस से टेलीविजन में एंट्री मारी थी। इस शो को वो जीत तो नहीं पाईं लेकिन दर्शकों के दिलों को जीत कर गई थीं। लेकिन सपना चौधरी का कहना है कि बिग बॉस हर किसी को सेलिब्रिटी नहीं बनाता है। वहीं उन्होंने ये भी बताया है कि उनके साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी भेदभाव भी हुआ है।

सपना चौधरी कहती हैं कि उनकी दिल से इच्छा थी कि वह भी फिल्मों में या टीवी सीरियल्स में काम करें लेकिन उन्हें काम नहीं मिला इसके लिए वह तरस गईं। सपना चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वह बताती हैं कि इंडस्ट्री में उनके साथ काफी भेदभाव होता आया है, इतना ही नहीं कई डिजाइनर्स तो उन्हें पहनने के लिए कपड़े भी नहीं देते थे।

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में सपना कहती हैं कि 15 साल से वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हैं लेकिन उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका आज तक नहीं मिला है। सपना ने बताया- ‘मैं एक रीजनल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आती हूं, ऐसे में मुझे अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिला। मैं भी फिल्मों में या टीवी सीरियल्स में काम करना चाहती हूं। मैं मॉर्डन कपड़े कम पहनती हूं ऐसे नहीं पहनती हूं जिसमें स्किन दिखे। मैं अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल पाती हूं, मेरा कोई गॉड फादर नहीं है। ये भी कारण है जिस वजह से ऐसा नहीं हो पाया।’

इंडस्ट्री में भेदभाव को लेकर उन्होंने कहा कि – ‘ऐसा भी हुआ है कि जब मैं किसी शो पर गई औऱ डिजाइनर्स ने मुझे कपड़े देने से इनकार कर दिया। मुंबई में आपसे लोग तब ही बात करते हैं जब उन्हें आपसे काम हो। यहां आपको सिर से लेकर पांव तक जज किया जाता है। मैं जो हूं कई बार मुझे इस वजह से कपड़े देने से डिजाइनर्स ने मना कर दिया।’

शो बिग बॉस को लेकर भी सपना चौधरी ने कहा कि ये शो हर किसी को सेलिब्रिटी नहीं बनाता है। मैंने वो शो वैसे खेला जैसी मैं हूं। जो मैं कर सकती थी जिसपर मैं सहज थी।

बता दें, सपना चौधरी हरियाणा की पॉपुलर डांसर हैं। अपने डांस मूव्स से लोगों के दिल धड़काने वाली पॉपुलर हरियाणवी डांसर सपना का गाना ‘तेरी आंख्या का यो काजल’ लोकप्रिय है। सपना ने काफी स्ट्रगल किया है, गरीबी के कारण अपना घर तक उन्हें गिरवी रखना पड़ा था। लेकिन  मेहनत और बेहतरीन डासिंग के बलबूते सपना ने न केवल अपने घर परिवार की देखभाल की, बल्कि अब करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी हैं।