Sapna Choudhary: बिग बॉस फेम सपना चौधरी मां बन गई हैं। जी हां, सपना चौधरी के पति वीर साहू ने इस खुश खबर को फैंस के साथ साझा किया है। साथ ही वीर साहू ने ट्रोल्स की भी अच्छे से खबर ली है। एक वीडियो जारी करते हुए हरियाणवी सिंगर वीर साहू ने बताया कि- वह पिता बन गए हैं। सपना चौधरी और वीर साहू के माता पिता बनने पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था। ऐसे में अपने वीडियो में वीर साहू ने ऐसे लोगों को भी जमकर फटकार लगाई और कहा कि ‘ये हमारी जिंदगी है, हमें दुख हो तो तुमने कुछ नहीं देना सुख हो तो भी नहीं। लेकिन फैंस जो हमें सराहते हैं हमारी खुशी में खुश होते हैं उन्हें भी बहुत-बहुत मुबारक। एक औऱ आ गया है अब नाक में दम करने के लिए।’ यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए साहू ने कहा- ‘बाहन बेटी मत देखो इस video नै…आज़ एक कलाकार नही एक घरेलू आदमी बोले है जिसे हद्द से ज़्यादा टोरचर किया गया है उसकी पर्सनल लाइफ़ को लेकर..सबकी list है मेरे पै..एक एक का हिसाब होगा..बेशक नाम ना ल्यू …एक एक का बेरा है…कौन म्हारा है और कौन ग़द्दार…यू ट्रेलर है आगै सबका नम्बर है …समझ जाओ’

बतादें, वीर साहू और सपना चौधरी ने अपनी शादी की खबर सीक्रेट रखी थी, वहीं सपना ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर भी किसी को कानों कान नहीं होने दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक वीर के घर में किसी के निधन के बाद शादी का कार्यक्रम काफी प्राइवेट रखा गया था जिसकी चर्चा नहीं की गई थी।

हिसार के रहने वाले वीर ने सपना चौधरी से जनवरी में शादी की थी। सपना और वीर पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे। वीर पेशे से एक सिंगर हैं। वह एक परफ़ॉर्मर, कंपोजर, राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर भी हैं।