Dosti Ke Side Effectss Movie Trailer Teaser: हरियाणा की डांसर और सिंगर सपना चौधरी अब अपनी एक्टिंग के जरिए भी फैन्स का मनोरंजन करने के लिए बड़े पर्दे पर आ रही हैं। सपना अपकमिंग फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में सपना चौधरी की फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। कुछ वक्त पहले इसी फिल्म का टीजर भी सामने आया था, जिसे दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया था। सपना के फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
वहीं अब फिल्म के ट्रेलर के आने से सपना के फैन्स को थोड़ी राहत मिली है। ट्रेलर में शानदार अभिनय के साथ सपना चौधरी पुलिस की वर्दी में धमाकेदार फाइटिंग एक्शन सीन्स करती दिखाई दे रही हैं। सपना चौधरी फिल्म में एक पुलिसवाली का अभिनय कर रही हैं। फिल्म की कहानी चार पक्के दोस्तों की है। चारों दोस्तों के अपने बड़े-बड़े सपने हैं। एक को दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना है, तो दूसरे को दुनिया के सबसे अमीर आदमी से शादी करनी है, तीसरे को अपने राजनेता बाप के आगे अपनी पॉलिटिकल पार्टी खड़ी करनी है।
तो वहीं चौथी दोस्त सपना को आईपीएस ऑफिसर बनना है। अब ऐसे में इनमें से कुछ दोस्तों के सपने पूरे होते हैं, तो कुछ की जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जिससे इन चारों दोस्तों की लाइफ में इफेक्ट पड़ता है। सपना चौधरी की ये फिल्म 8 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है।
फिल्म में सपना चौधरी के अलावा विक्रांत आनंद, जुबैर के खान, अंदू जादव, नील मोटवानी और साई भल्लाल काम कर रहे हैं। फिल्म को हादी अली अबरार ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस जोयल डेनियल ने किया है। फिल्म की कहानी रीना डेनियल ने लिखी है और स्क्रीनप्ले पंकज उनियाल ने लिखा है। फिल्म में म्यूजिक अल्ताफ सैयद और मन्नी वर्मा का है।
