कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान को दिल्ली का सर्दियों का भी सामना करना पड़ा है। कड़कड़ाती सर्दी, बारिश में कई किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान आंदोलन के दौरान अब तक करीब 200 किसानों की मृत्यु हो चुकी है। आंदोलन के दौरान किसानों की मौत पर जब हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया जिस पर विवाद शुरू हो गया है। उनके बयान को असंवेदनशील बताकर कांग्रेस ने भी उनकी आलोचना की है।

उन्होंने किसानों की मौत पर कहा, ‘ये घर में होते तो भी मरते। यहां नहीं मर रहे क्या? मेरी बात सुन लो, लाख दो लाख में से सौ दो सौ छह महीने में नहीं मरते क्या? कोई हार्ट अटैक से मर गया, कोई बुखार से मर गया। नागरिक का जहां तक मुद्दा है, तो मेरी 135 करोड़ के प्रति संवेदना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये एक्सिडेंट से नहीं मरे न, स्वेच्छा से मरे हैं.. मरे हुए के प्रति मेरी पूरी हार्दिक संवेदना है।’

हरियाणा के कृषि मंत्री के इस बयान पर बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर भारतीय किसान यूनियन के सदस्य भूपेंद्र चौधरी का एक ट्वीट, (जिसमें राज्य कृषि मंत्री का वीडियो संलग्न था), शेयर करते हुए लिखा, ‘सिक मैन (बीमार आदमी)।’

 

स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर लोगों की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। नितिन नाम के यूज़र ने लिखा, ‘इस मंत्री ने सही कहा मैडम, जितने भी मेरे हैं, सबका एक पैर श्मशान घाट में था। और जिन- जिन लोगों ने आत्महत्या की है, उन सभी ने अपने परिवारिक कारणों की वजह से आत्महत्या की है।’

 

नेहा नाम की एक यूज़र ने लिखा, ‘जब तक उन्हें मौतों से फायदा नहीं होता, वो उनकी परवाह नहीं करते।’ के के नाम से एक यूज़र लिखती हैं, ‘और सबसे बुरी बात ये है कि वो हरियाणा का कृषि मंत्री है..किसानों के लिए नीति निर्माता।’

 

नेशन फर्स्ट नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘वो सही कह रहे हैं। सभी मृत्यु प्राकृतिक तरीके से हुई है। उनका आंदोलन से कुछ लेना देना नहीं है।’