Sapna Choudhary New Video: लोकसभा इलेक्शन के छठे चरण के मतदान के दौरान सपना चौधरी ने भी वोट डाला। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई वीडियो व फोटोज शेयर किए। इनमें वोट डालने की तस्वीर शामिल है तो मां के साथ का पुराना फोटो भी। हालांकि, सबसे ज्यादा लाइक किया जा रहा है सपना चौधरी का वह वीडियो, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में बुलेट चलाती नजर आ रही हैं। हालांकि, हेलमेट नहीं लगाने के वजह से फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया।

एक फैन पेज ने पोस्ट किया वीडियो: बता दें कि बुलेट की सवारी करती सपना चौधरी का वीडियो उनके एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें वह रेड कलर की बुलेट चलाती नजर आ रही हैं। वहीं, बाइक की पिछली सीट पर सपना के भाई बैठे हुए हैं। ब्लैक कलर के आउटफिट में सपना काफी हॉट दिख रही हैं। हालांकि, इस बाइक राइडिंग के दौरान सपना चौधरी ने हेलमेट नहीं लगा रखा था, जिसके चलते फैंस ने उन्हें ट्रोल भी किया।

https://www.instagram.com/p/BxU5cWlHcYI/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

गन्ने के रस की भी तारीफ की: बुलेट की सवारी के दौरान सपना चौधरी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गन्ने का रस पीती नजर आ रही हैं। बता दें कि गन्ने का रस पीने के लिए सपना किसी हाई-फाई दुकान पर नहीं गईं। उन्होंने सड़क किनारे मौजूद एक ठेल का रुख किया। इस वीडियो में सपना चौधरी के भाई करण चौधरी गन्ने का रस बनाते नजर आए।

मतदान का फोटो भी किया पोस्ट: सपना चौधरी ने मतदान का एक फोटो शेयर किया है। इसमें उन्होंने वोट देने के बाद की सेल्फी पोस्ट की है। साथ ही, लोगों को मतदान के प्रति जागरूक भी किया। बता दें कि सपना चौधरी के पहले कांग्रेस में शामिल होने के चर्चे रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने इस चर्चा को खारिज कर दिया। इसके बाद वह दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ कई बार नजर आईं, लेकिन राजनीति में आने की अटकलों को हर बार खारिज किया।

https://www.instagram.com/p/BxUyRc9HhM_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

मदर्स डे पर पोस्ट किया मां का फोटो : सपना चौधरी ने मदर्स डे पर अपनी मां के साथ एक फोटो भी शेयर किया है। इसमें वह अपनी मां के सीने से लगे हुए एक मासूम बच्चे की तरह नजर आ रही हैं।