‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव इस वक्त इंटरनेट से लेकर रियल लाइफ में छाए हुए हैं। एल्विश, हरियाणा के रहने वाले हैं और इतना बड़ा शो जीतना पूरे राज्य के लिए गर्व की बात है। एल्विश हाल ही में मुंबई से वावस लौटे हैं और इसके बाद उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की। खट्टर ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते हुए बधाई दी।

इसकी तस्वीर मनोहर लाल खट्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर करते हुए एल्विश को बधाई दी है। कैप्शन में उन्होंने लिखा,”हरियाणवियों का दबदबा हर क्षेत्र में जारी है… बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर भेंट की। उन्हें इस शो को जीतने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।”

आपको बता दें कि एल्विश यादव ‘बिग बॉस’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर पहुंचे थे। इसके कारण लोग उनके लिए तरह-तरह की बात किया करते थे। शो में उनके दोस्त और रनरअप अभिषेक मल्हान ने भी कहा था कि एल्विश वाइल्ड कार्ड है, इसलिए वह उन्हें डिजर्विंग नहीं समझते। लेकिन एल्विश की फैंस ने उन्हें वोट्स देकर विजेता बना दिया। ग्रैंड फिनाले पर सलमान खान ने कहा था कि आखिरी 15 मिनट के लिए वोटिंग लाइन्स खोली जा रही हैं। हैरान कर देने वाली बात जो सामने आई वो ये कि इन 15 मिनटों में एल्विश को 280 मिलियन वोट्स मिले थे।

एल्विश ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि इस शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट विनर बना हो। एल्विश की हर तरफ तारीफ हो रही है। उनके को-कंटेस्टेंट्स ने भी एल्विश को बधाई दी है। अभिषेक मल्हान जो शो के फिनाले से ठीक पहले अस्पताल में भर्ती हो गए थे, उन्होंने भी एल्विश को बधाई दी है।

एल्विश यादव एक यूट्यूबर हैं जो व्लॉगिंग के जरिए लोगों को अपनी लाइफ के बारे में बताते हैं। एल्विश को जनता ने शो में खूब पसंद किया, जनता को और घरवालों को भी उनकी पर्सनालिटी काफी पसंद आई। एल्विश वैसे तो अपने व्लॉग्स में काफी बातें करते हैं, लेकिन शो में वह काफी सुलझे हुए नजर आए। लोगों को वह काफी मैच्योर लगे। पूजा भट्ट के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती देखने को मिली।

एल्विश और अभिषेक की दोस्ती

अभिषेक मल्हान और एल्विश दोनों ही यूट्यूबर हैं। लोगों को लगा था कि दोनों जीत के लिए एक दूसरे को टक्कर देंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, दोनों एक दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते नजर आए। अभिषेक चाहते थे कि शो वह जीतें, लेकिन वह इस बात से खुश हैं कि ट्रॉफी कम्यूनिटी में ही आई है।