अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन मिर्जिया के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उनकी पहली फिल्म 7 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज हो जाएगी। इसमें उनके साथ लीड रोल में सय्यामी खेर हैं। अपनी फिल्म को पापा अनिल के साथ प्रमोट करने के लिए ‘द कपिल शर्मा’ के शो पहुंचे। बेशक मिर्जिया में लीड रोल हर्षवर्धन निभा रहे हैं लेकिन प्रमोशन के दौरान अनिल ने सबसे ज्यादा आनंद उठाया। अपनी हंसी और ऊर्जा से अनिल ने दर्शकों का मनोरंजन किया। मिर्जिया को ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया है। वो भी प्रमोशन के वक्त कपिल के घर में मौजूद थे। अगर लुक्स की बात की जाए तो दोनों बाप-बेटे एक-दूसरे अलग दिखाई दिए। जहां एक ओर अनिल कपूर कपिल की ऑनस्क्रीन फैमिली के साथ हंसी-मजाक करते दिखे तो वहीं दूसरी ओर हर्षवर्धन अकेले रहकर अपने पापा की इन हरकतों को देख रहे थे।

Force 2 ट्रेलर: दमदार रोल में दिखेंगे जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा

शो पर अनिल ने आनंद उठाने के एक भी पल को भी जाया नहीं जाने दिया। उन्होंने नानी और किकू के साथ डांडिया भी खेला। अनिल ने डॉक्टर गुलाटी के साथ भी काफी मजे किए। वहीं हर्षवर्धन पीछे खड़े होकर केवल मुस्करा रहे थे। मिर्जिया में ओम पुरी, आर्ट मलिक, के.के रैना और अंजलि पाटिल भी अहम रोल में नजर आएंगे। मिर्जिया की कहानी पंजाब की पौराणिक गाथा मिर्जा साहिबान पर आधारित है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर अमिताभ बच्चन नजर आए थे।

Read Also: हर्षवर्धन नाम के बच्चे का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, ‘मन की बात’ में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था उसका जिक्र

बता दें मिर्जिया के बाद हर्षवर्धन ने निर्देशक विक्रमादित्य मोतवानी की ‘भावेश जोशी’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह से ऐक्शन फिल्म है लेकिन मीडिया रिपोर्टों के विपरीत वह फिल्म में सुपर हीरो की भूमिका नहीं निभा रहे हैं। ‘भावेश जोशी’ हर्षवर्धन की दूसरी फिल्म है। वह अपनी पहली फिल्म ‘मिर्जिया’ का रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए हर्षवर्धन ने कहा, ‘‘हम अब ऐक्शन की शूटिंग शुरू करेंगे। हमने अबतक उन दृश्यों की शूटिंग की थी जिनमें ऐक्शन नहीं था। पहला चरण अभिनय को लेकर था जबकि दूसरा चरण ऐक्शन का है। मैं अब अपना प्रशिक्षण शुरू करूंगा।’’

Read Also: भाई हर्षवर्धन कपूर और आलिया भट्ट को साथ देखना चाहती हैं सोनम कपूर