‘बजंरगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार निभाकर मशहूर हुईं हर्षाली मल्होत्रा एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने कमबैक का ऐलान किया था। हर्षाली जल्द ही मशहूर साउथ अभिनेता नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्म ‘अखंडा 2’ में नजर आएंगी।

इस फिल्म के सॉन्ग लॉन्च के लिए हर्षाली मल्होत्रा फिल्म अखंडा की पूरी टीम के साथ नजर आईं। थांढवम गाने के लॉन्च के दौरान नंदमुरी बालकृष्ण भी शामिल हुए मगर उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। दरअसल हर्षाली जब स्टेज पर आईं तो फोटोज क्लिक कराने के लिए नंदमुरी ने हर्षाली का हाथ पकड़ा और अपनी तरफ खींच लिया। इसके बाद हर्षाली कुछ असहज दिखीं। एक और वीडियो में नजर आता है कि नंदमुरी उन्हें अपनी तरफ आने को कहते हैं मगर हर्षाली के चेहरे पर असहजता दिखती है। अब ये वीडियो वायरल हो गया तो लोग नंदमुरी पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

नंदमुरी बालकृष्ण अक्सर विवादों में रहते हैं। इससे पहले वो एक अभिनेत्री को धक्का मारा था। गैंग्स ऑफ गोदावरी के इवेंट में बालकृष्ण नंदमुरी ने अभिनेत्री अंजलि को धक्का दिया था जिससे वो हैरान रह गई थीं। उनके इसी तरह के विवादों भरे इतिहास की वजह से लोगों का कहना है कि उनसे दूर रहें।

Varanasi teaser: महेश बाबू-प्रियंका के साथ राजामौली की टाइम-ट्रैवल एडवेंचर, राम-हनुमान की झलक देख फैंस दंग

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि इस बच्ची को इस आदमी से दूर ही रखो। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है हर्षाली मुस्कुरा रही हैं लेकिन उनकी आंखों में डर नजर आ रहा है। वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ये ऐसे खींच रहे हैं जैसे कोई फर्नीचर हो।

हर्षाली मल्होत्रा ने सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी बच्ची मुन्नी का किरदार निभाया था। इस फिल्म को बहुत सफलता मिली और मुन्नी के काम को बहुत सराहना मिली मगर इस फिल्म के बाद हर्षाली ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब दस साल बाद हर्षाली मल्होत्रा कमबैक कर रही हैं और उनकी नई फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

De De Pyaar De 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन, रकुल प्रीत की फ़िल्म की दूसरे दिन बढ़ी कमाई