Harshad Chopda Birthday: हर्षद चोपड़ा छोटे पर्दे का एक जाना-माना नाम हैं। उन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘तेरे लिए’ से लेकर ‘बेपनाह’ समेत कई शो में काम किया है और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई। आज उनके लाखों फैंस हैं, जो उनके शो का इंतजार करते हैं। अपनी एक्टिंग के अलावा हर्षद अपने लुक्स, बॉडी, एक्सप्रेशन को लेकर भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं और लड़कियां उनकी दीवानी हैं। यहां तक कि कुछ फैंस तो उन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहते हैं।
बता दें कि उन्हें किंग ऑफ रोमांस कहने की वजह उनके द्वारा कई शो में लीडिंग एक्ट्रेसेस के साथ किया गया रोमांस है। एक बार हर्षद ने एक इंटरव्यू में बात करते हुए खुद शेयर किया था कि जब वह रोमांस करते हैं, तो क्या सोचते हैं। हर्षद चोपड़ा 17 मई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें कि हर्षद अपनी जिंदगी में कई हसीनाओं के साथ दिल्लगी कर चुके हैं और उनका नाम कई फेमस एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है।
‘नागिन 7’ में दिखाई देगी ईशा मालवीय और विवियन डीसेना की जोड़ी? एकता कपूर ने दिया अपडेट
रोमांटिक सीन को लेकर क्या बोले थे हर्षद
हर्षद चोपड़ा ने जेनिफर विंगेट, सृति झा और अदिति गुप्ता समेत कई एक्ट्रेस के साथ शो में रोमांटिक सीन्स दिए। एक बार टेलीचक्कर से अपने इन सीन्स के बारे में बात की और एक्टर ने बताया कि कैसे वह इतने इंटेंस सीन दे पाते हैं। हर्षद ने कहा, “जब सीन कर रहा होता हूं, तो मेरे दिमाग में कुछ नहीं होता। मैं पूरी तरह से सीन में डूबा हुआ होता हूं। मैं ये भी नहीं सोचता कि मम्मी, पापा क्या बोलेंगे या मैं अपनी बहन को कैसे फेस करूंगा।”
इन एक्ट्रेस संग जुड़ा हर्षद का नाम
हर्षद चोपड़ा का नाम उनकी कई को-एक्ट्रेस संग जुड़ चुका है। सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ में उनके साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस अदिति गुप्ता के साथ उनका नाम जुड़ा। इसके बाद सृति झा, जेनिफर विंगेट और प्रणाली राठौड़ संग भी उनका नाम जोड़ा गया। हालांकि, हर्षद ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की।
सुशांत सिंह राजपूत संग कर चुके हैं काम
बता दें कि हर्षद चोपड़ा दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत संग भी काम कर चुके हैं। दोनों को एक साथ ‘किस देश में है मेरा दिल’ में काम किया था। इस दौरान हर्षद पर सुशांत के डायलॉग्स चुराने का आरोप लगा था, जिसकी वजह से वह काफी ट्रोल भी हुए थे।