हरियाणा की डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के देशभर में लाखों फैंस हैं। जब वो स्टेज पर डांस करने आती हैं तो क्या बच्चा और क्या बूढ़ा हर कोई थिरकने को मजबूर हो जाता है। यही कारण है कि सपना चौधरी के डांस शोज में हजारों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। उनकी लोकप्रियता न सिर्फ युवाओं में है बल्कि हर उम्र के लोगों को सपना ने अपने डांस से दीवाना बना रखा है। हाल ही में सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। सपना ने इस पोस्ट में अपने एक डांस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत सोचा क्या लिखूं फिर ये ही समझ में आया आई मिस यू पब्लिक।’

सपना के इस पोस्ट ने जाहिर कर दिया कि वो बीते कुछ महीने से अपने काम को कितना मिस कर रही हैं। गौरतलब है कि सपना चौधरी आज देश की जानी-मानी डांसर हैं। उनके फैंस न सिर्फ हरियाणा में हैं बल्कि पूरे भारत में उनके लाखों चाहने वाले हैं। सपना की उपलब्धि यहीं खत्म नहीं हो जातीं। वो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के शो विवादित शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके अलावा सपना न सिर्फ हरियाणवी फिल्मों और गानों में नज़र आई हैं, वो अपना परचम बॉलीवुड तक लहरा चुकी हैं। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में सपना चौधरी ने अपने जबरदस्त डांस से फैंस का दिल जीत लिया था।

सिर्फ इतना ही नहीं बीते दिनों कोरोनावायरस लॉकडाउन के चलते सपना चौधरी के हरियाणवी गाने यूट्यूब पर छाय रहे थे। वहीं सपना चौधरी भी इन दिनों इंस्टाग्राम काफी एक्टिव हैं और लगातार अपनी तस्वीरें व डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। उनके इन वीडियो को हमेशा की तरह उनके चाहने वाले काफी पसंद भी कर रहे हैं। यही कारण है कि उनके कई वीडियो पहले भी वारयल भी हो चुके हैं।

बता दें अनलॉक वन के बाद भी देश में सार्वजनिक स्थल पर ऐसे आयोजनों पर पाबंदी जारी है। जिसमें एक जगह पर लोगों का जमावड़ा लगता है। इस तरह के किसी भी प्रोग्राम पर फिलहाल पूरी तरह रोक लगी हुई है। ऐसे में स्टेज पर हजारों लोगों के सामने आग लगा देने वाली डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का अपने काम को मिस करना स्वभाविक है।