हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) यूट्यूब पर अपने डांसिंग वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं। सपना चौधरी के वीडियो को फैंस काफी पसंद करते हैं यही वजह है कि सपना के हर गाने को यूट्यूब पर लाखों बार देखा गया है। सपना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका हर एक गाना सुपरहिट रहता है जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है।
सपना चौधरी स्टेज पर दमदार डांस करने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन कई बार स्टेज पर फैंस की बेरुखी का सामना भी करना पड़ता है। एक बार डांस के दौरान सपना के साथ कुछ ऐसा ही होता है। दरअसल सपना हरियाणवी गाने पर लाल सूट पहनकर डांस कर रही होत हैं। इतने में एक फैन पैसे लेकर सपना के पास आने की कोशिश करता है। पहले तो किसी तरह उसे स्टेज से हटा दिया जाता है लेकिन एक बार फिर वो सपना के करीब आने की कोशिश करता है और उन्हें गलत ढंग से छूने की कोशिश करता है।
सपना, वक्त रहते ही उस शख्स का हाथ झटक देती हैं। इस बीच वहां पर मौजूद लोग स्टेज पर आकर उस शख्स को वहां से ले जाते हैं। हालांकि सपना अपना डांस करना जारी रखती हैं लेकिन इस दौरान उनके चेहरे से साफ पता चलता है कि फैन के इस रवैये से डांसिंग क्वीन बिल्कुल भी खुश नही थीं।
बता दें कि सपना अक्सर अपने कपड़ों और वीडियो को लेकर ट्रोल भी हो जाती हैं। हाल ही में अपने ड्रेस को लेकर ट्रोल हुई थीं। ट्रोलिंग को लेकर सपना चौधरी ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मैंने अपने लिए कई गंदे कमेंट्स सुने। लोग मेरे बारे में गंदी भाषा का इस्तेमाल करते थे। सपना चौधरी ने आगे कहा कि उनकी आजतक किसी से लड़ाई नहीं हुई है।
सपना ने ट्रोल करने वाले लोगों को नसीहत देते हुए कहा कि मैं सभी से यही कहती हूं कि किसी के प्रोफेशन को लेकर किसी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट ना करें। लोग कुछ भी कहें आपको उससे कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए। डांसर ने कहा कि आप किसी के लिए अच्छा नहीं कह सकते तो किसी को बुरा भी मत बोलो।