sapna choudhary Biography: बिग बॉस सीजन 11 की कंटेस्टेंट रह चुकीं सपना चौधरी धीरे-धीरे ग्लैमर वर्ल्ड में छा चुकी हैं। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना की फैन फॉलोइंग का अब अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। अपनी डांसिंग स्टाइल से लाखों लोगों को दीवाना बना चुकीं सपना के वीडियोज मिनटों में ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। सपना भी अपने फैन्स को अक्सर अपना लुक बदल कर सरप्राइज देती रहती हैं। ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक के अलावा सपना को ब्राइडल अवतार में भी नजर आ चुकी हैं। सपना का बदला अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आया था। यही कारण है कि फैन्स ने उनके एक्सपेरिमेंट्स की जमकर तारीफ की थी।

बिग बॉस के बाद सपना की शोहरत हर दिन के हिसाब से बढ़ती गई। मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वालीं सपना कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने आइटम नंबर्स का जलवा बिखेर चुकी हैं। सपना के आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स की संख्या लाखों में है। फेसबुक पर सपना को करीब 20 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा है। जानिए सपना चौधरी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म-

सपना का जन्म साल 1990 में हरियाणा के रोहतक परिवार में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता एक निजी कंपनी में कर्मचारी थे। साल 2008 में सपना के पिता का निधन हो गया था।

करियर की ऐसे हुई थी शुरुआत- 

सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा की एक ऑकेस्ट्रा टीम के साथ की थी। सपना उस वक्त रागिनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनती थीं। इसके बाद सपना ने स्टेज परफॉर्मेंस करना शुरु किया था।

ऐसे बनाई थी अपनी पहचान- 

मोर म्यूजिक कंपनी से रिलीज किया गया गाना ‘सॉलिड बॉडी रै’ वीडियो हिट साबित हुआ था। इसके बाद ने हरियाणा के अलावा कई राज्यों में अपनी पहचान बनाई थी।

बॉलीवुड डेब्यू- 

सपना ने 20 से ज्यादा गानों के लिए अपनी आवाज दी है। सपना ने ‘जर्नी ऑफ भांगओवर में’ आइटम नंबर से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

बॉलीवुड के हिट आइटम सॉन्ग-

सपना ‘वीरे दी वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ और अभय देयोल स्टारर फिल्म ‘नानू की जानू’ में भी अहम किरदार अदा कर चुकी हैं।

पसंदीदा बॉलीवुड स्टार्स- 

सपना चौधरी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर दिलजीत दोसांझ की बहुत बड़ी फैन हैं।

अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म- 

सपना चौधरी की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ है। जिसमें सपना बतौर लीड अभिनेत्री नजर आएंगी।

महंगी गाड़ियों की मालकिन-

शुरुआती दिनों में मात्र 3100 रुपए के लिए स्टेज शो किया करती थीं। डांस करके अपने परिवार का पेट भरने वाली सपना के पास आज महंगा बंगला और ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी कई गाड़ियां हैं।

सपना चौधरी की फीस-

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सपना चौधरी अपने स्टेज पऱफॉर्मेंस के लिए 1 – 5 लाख रुपए की फीस लेती हैं।

देखें लेटेस्ट वीडियो- 

https://www.instagram.com/p/BpTckfthvQE/?

https://www.jansatta.com/entertainment/