फिल्म- हरि हर वीरा मल्लू
डायरेक्टर- कृष जगरलामुडी
मूवी कास्ट- पवन कल्याण, बॉबी देओल, नरगिस फाखरी, निधि अग्रवाल और अन्य
बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ का बोलबाला देखने के लिए मिल रही है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 6 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई की है। फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। इसी बीच दर्शकों को एक और तोहफा मिला है। पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू पार्ट-1; स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट’ को रिलीज किया है, जो कि एक्शन से भरपूर है। ये फिल्म 17वीं सदी में ले जाती है। पीरियड ड्रामा फिल्म का स्क्रीन पर अलग ही मजा होता है। इसमें 1684 में छत्रपति शिवाजी के देहांत के बाद भी मुगल सम्राट औरंगज़ेब (बॉबी देओल) के अत्याचार की कहानी को दिखाया गया है।
मुगल सम्राट औरंगज़ेब के अत्याचारों के विरोध में एक आवाज उठती है, जो वीरा मल्लू (पवन कल्याण) की होती है। उस समय औरंगज़ेब (बॉबी देओल) का अत्याचार और हिंदुओं पर थोपा गया जजिया कर चरम पर था। इस बीच वीरा मल्लू, सनातन धर्म की रक्षा और मुगलों के शिकंजे से एक शहर को आज़ाद कराने के लिए सदियों पुराने कोहिनूर हीरे को हासिल करते हैं। इसकी कहानी आपको पुराने पारिदृश्य की ओर ले जाती है।
शानदार अभिनय और निर्देशन
‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 – स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट’ एक बड़े बजट की पीरियड एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें आपको भव्य सेट देखने के लिए मिलता है। इसका निर्देशन कमाल का है। इसका निर्देशन कृष जगरलामुडी ने किया है। उन्होंने कहानी को इतनी बेहतरीन तरीके से स्टेप वाइज दिखाया है कि आपको लगेगा कि आप खुद इस कहानी को जी रहे हैं। इसका स्क्रीन प्ले इतना शानदार है कि आपको लगेगा कि आप इसे रियल में एक्सपीरियंस कर रहे हो। 18 मिनट के क्लाइमेक्स सीक्वेंस बेहद शानदार है, जिसमें पवन कल्याण ने मार्शल आर्ट की महारत दिखाई है। इसे उन्होंने खुद कोरियोग्राफ किया है। बॉबी देओल ने क्रूर सम्राट औरंगज़ेब के रूप में एक प्रभावशाली भूमिका निभाई है, हालांकि उनके किरदार को और भी अच्छे से फिल्माया जा सकता था। उनके किरदार पर और भी काम करने की जरूरत लगी। फिल्म में निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्याराज सहित सहायक कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में अच्छा सहयोग दिया है।
फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और वीएफएक्स
बहरहाल, अगर फिल्म के वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर की बात की जाए तो इसका बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है, जो आपको हर कड़ी से जोड़ने का काम करता है। वहीं, मनोज परमहंस की सिनेमैटोग्राफी मुग़ल युग के शानदार सेटों और विशाल दृश्य को दिखाती है। लोगों के लिए ये फिल्म अलग अनुभव वाली हो सकती है। हालांकि, कुछ सीन्स ऐसे हैं फिल्म में जहां आपको इसके वीएफएक्स में कमी जरूर दिखाई देगी।
अंत में कह सकते हैं कि ‘हरि हर वीरा मल्लू: पार्ट 1 – स्वॉर्ड वर्सेज स्पिरिट’ को आप देख सकते हैं। थिएटर में बड़े पर्दे पर इसे देखना एक अलग अनुभव है। ये भव्य सेट के साथ एक शानदार एक्शन से भरपूर ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। पवन कल्याण और बॉबी देओल पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं, जो कि एक अच्छा अनुभव हो सकता है।