सिंगर हार्डी संधु अपने दमदार गानों के लिए जाने जाते हैं। वह म्यूजिक वीडियोज के अलावा लाइव कॉन्सर्ट भी करते रहते हैं। संधू अपने हर लाइव शो में स्टेज पर आग लगा देते हैं और उनके फैंस उन्हें देख दीवाने हो जाते हैं। संधु प्राइवेट पार्टी में भी परफॉर्म करते हैं। लेकिन एक बार एक महिला फैन उन्हें देखकर बेकाबू हो गई थी। उसने न केवल उन्हें गले लगाया बल्कि अजीब हरकत भी कर दी थी। सिंगर ने एक पुराना किस्सा शेयर किया है, जिसने उन्हें हैरान कर दिया था।

हार्डी संधु ने जल्द ही अपने कॉन्सर्ट के लिए भारत दौरा शुरू करने वाले हैं। सिंगर ने ब्रूट इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि करीब 30 या 40 साल की एक महिला उनके साथ स्टेज पर आने की जिद कर रही थी। यह ये किसी की शादी का प्राइवेट इवेंट था। फैंस उनके साथ स्टेज पर आने की जिद कर रहे थे। उन्हीं में एक महिला थी जो हार्डी का पीछा ही नहीं छोड़ रही थी और किसी भी तरह स्टेज पर आना चाहती थी।

हार्डी ने कहा, “मैंने उसे कहा कि अगर मैं आपको बुलाऊंगा तो बाकी लोग भी जिद करेंगे और वो मुश्किल हो जाएगा। लेकिन वो नहीं मानी। वो स्टेज पर आने की जिद कर रही थी तो मैंने उसे आने दिया। मैंने कहा, “आप आ जाओ।’ वो आई और मेरे साथ एक गाने पर डांस करने की जिद करने लगी। मैंने कहा, “ओके कर लेते हैं।”

हैरेसमेंट का शिकार हुए थे हार्डी

हार्डी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने उस महिला के साथ डांस करना शुरू किया। सिंगर ने कहा, “हमने एक गाने पर डांस करना शुरू किया और फिर उसने मुझे पूछा, ‘क्या मैं आपको गले लगा सकती हूं?’ मैंने कहा ठीक है। उसने मुझे गले लगाया और मेरा कान लिक करने लगी। अब जरा सोचिए। यही अगर उल्टा होता। मैं क्या कह सकता था? ये बातें होती रहती हैं।”

फैन ने फेंक के मारी थी बोतल

हार्डी ने ये भी बताया कि एक कॉन्सर्ट में एक फैन ने उन्हें बोतल फेंक कर मारी थी। फिर उन्होंने उस शख्स को अधिकारियों से कहकर कॉन्सर्ट के वेन्यू से बाहर निकलवा दिया था। सिंगर ने बताया कि बहुत सारे कलाकारों के साथ इस तरह का बर्ताव होता रहता है।

आतिफ असलम के साथ हुई थी बदसलूकी

कुछ दिनों पहले ही आतिफ एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। तभी ऑडियंस में से किसी ने उनपर पैसे उड़ाना शुरू कर दिया। आतिफ ने उस शख्स से कहा था कि इन पैसों को उठाओ और किसी अच्छे काम में लगाओ या दान कर दो।