Hardik Pandya: सर्बियन ऐक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) से भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2020 को सगाई कर ली है। इस खबर से जहां हार्दिक के फैंस खुश थे वहीं क्रिकेट और फिल्म से जुड़ी हस्तियां काफी हैरान रह गई थीं क्योंकि इसकी सूचना दोनों ने किसी को भी नहीं दी थी। कैप्टन विराट कोहली ने खुद कमेंट्स में बधाई तो दी लेकिन खबर पर हैरानी भी जाहिर की थी। देखते-देखते सिलेब्स के बधाईयों का तांता लग गया। इस बीच ना सिर्फ नताशा के एक्स अली गोनी बल्कि हार्दिक की कथित एक्स गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला का भी रिएक्शन आया।

सगाई की खबर पर उर्वशी रौतेला ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा-  ‘सगाई की बहुत शुभकामनाएं। आपके रिश्ते में हमेशा प्यार और खुशहाली बनी रहे। आपकी सगाई पर मैं आप दोनों के सुखी दांपत्य और कभी न खत्म होने वाले प्यार की कामना करती हूं। कभी भी तुम्हे किसी की जरूरत पड़े तो मैं मदद के लिए तैयार हूं।’’ उर्वशी ने ये बातें अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखी थी।

वहीं बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने हार्दिक की सगाई पर बात करते हुए कहा- ‘अगर दो लोगों को एक-दूसरे में प्यार मिलता है, तो विवाद को बढ़ावा देने के बजाए हमें सेलिब्रेट करना चाहिए।’ उर्वशी ने हार्दिक के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए कहा- काफी समय तक वह और हार्दिक अच्छे दोस्त थे। हमारी बॉन्डिंग काफी अच्छी रही है और एक दोस्त के तौर पर मैं चाहूंगी कि दोनों का नया जीवन खुशियों भरा हो।’

उर्वशी रौतेला का इंस्टा स्टोरी।

बात करें नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड की, तो नताशा के एक्स अली गोनी ने भी दोनों की इंगेजमेंट की फोटोज पर हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। गोनी के साथ ही नताशा नच बलिए 9 में जोड़िदार बने थे। दोनों का रिलेशन काफी चर्चा में रहा था हालांकि हार्दिक से सगाई कर नताशा ने सबको चौंका दिया। नताशा कई फिल्में कर चुकी हैं।

 

View this post on Instagram

 

Mai tera, Tu meri jaane, saara Hindustan. 01.01.2020 #engaged

A post shared by Hardik Pandya (@hardikpandya93) on