हाल ही में करण जौहर के शो पर पहुंचे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल महिलाओं पर टिप्पणी करने से कॉन्ट्रोवर्सी में फंस गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर महिलाओं ने हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को आड़े हाथों लिया और खूब खरी खोटी भी सुनाई। जहां सोशल प्लैटफॉर्म पर ट्विटर और इंस्टा के जरिए हार्दिक और राहुल को उनकी कही बातों के लिए काफी कुछ कहा गया, वहीं हार्दिक के इस कमेंट पर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने भी रिएक्ट किया। इसके अलावा हार्दिक के इस महिला विरोधी टिप्पणी पर अब एली अवराम का भी रिएक्शन सामने आया है। पिछले दिनों एली और हार्दिक का नाम साथ में जोड़ा जाने लगा था। खबरें थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

क्रिकेटर हार्दिक के साथ कई बार घूमते हुए देखी गईं एली क्रिकेटर द्वारा महिलाओं पर किए गए कमेंट पर कहती हैं – ‘जिस इंसान को मैं जानती थी वह ऐसा कभी नहीं था।’ एली ने कहा – ‘मैं भारत में नहीं थी। पर मुझे कई लोगों ने फोन किए और जर्नलिस्ट्स ने इस बारे में रिएक्शन मांगे। लेकिन मैं कुछ जानती नहीं थी। इसके बाद मैंने शो से जुड़े कुछ फुटेज देखे। इसे देखने के बाद मुझे लगता है कि यह बहुत ही दुखद है। यह मेरे लिए काफी सरप्राइजिंग भी था, क्योंकि जिस हार्दिक पांड्या को मैं जानती थी ये वो नहीं था।’

एली ने आगे कहा-‘मैं लोगों के बारे में कहूंगी कि यह बहुत अच्छी बात है कि वह इस तरह की बातों पर अब रिएक्ट करते हैं और सोशल मीडिया पर आकर अपनी बात रखते हैं। हमारे समाज को अब ये बर्ताव कतई भी बर्दाश्त नहीं है, इस तरह की मानसिकता हमारे समाज में अब कोई नहीं चाहता। यह अब किसी के लिए भी कूल नहीं है। हम साल 2019 में जी रहे हैं, जहां महिलाओं के पास आवाज है, वह अपने साथ हुए बर्ताव पर अपनी आवज उठा सकती हैं। महिलाएं अब नहीं चाहतीं की उन्हें सिर्फ एक ऑब्जेक्ट के तौर पर ही देखा जाए।’