क्रिकेटर हरभजन सिंह अपने सारे जरूरी काम छोड़कर लंदन अपनी पत्नी गीता बसरा के पास पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि गीता प्रेग्नेंट हैं और किसी भी वक्त भज्जी की तरफ से अच्छी खबर आ सकती है। हरभजन के एकदम से जाने की वजह से उनके बाकी काम अटक गए हैं। अटके हुए कामों में रिएलिटी शो भी है जिसे हरभजन सिंह को जज करना है। Indian Mazaak Leage नाम का यह प्रोग्राम लाइफ ओके टीवी पर आएगा। इस शो को हरभजन सिंह के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर भी जज करेंगे।

शो के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से हरभजन सिंह के जाने पर मुहर लगा दी गई है। प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने बताया, ‘भज्जी ने जाने से पहले हमें सूचना दे दी थी। उन्होंने पहले ही हमें परिवार के प्रति अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया था। हां हम मानते हैं कि इससे देरी होगी, पर कोई बात नहीं। भज्जी के परिवार की तरफ से अच्छी खबर आने के बाद शूटिंग फिर से शुरू हो जाएगी।’

Read also: हरभजन स‍िंह ने किया खुलासा: शोएब अख्‍तर ने मुझे और युवराज सिंह को पटक-पटक कर मारा था

हरभजन सिंह ने एक्ट्रेस गीता बसरा से अक्टूबर 2015 में शादी की थी। दोनों एक साथ काफी खुश दिखते हैं और वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।

Geeta Basra, Geeta Basra latest news, Geeta Basra pics, Harbhajan Singh, Geeta Basra pregnant, Geeta Basra baby Harbhajan Singh Geeta basra pics, Geeta Basra baby shower, Harbhajan Singh Geeta Basra pics, Geeta Basra delivery, Geeta Basra baby shower pics, Geeta Basra baby pics, Geeta Basra latest pics, Geeta Basra London, Harbhajan Singh Geeta Basra London pics
गीता बसरा ने हरभजन सिंह से अक्टूबर 2015 में शादी की थी।
Harbhajan Singh, Geeta Basra, Geeta Basra hot photoshoot, Geeta Basra hot photoshoot savvy magazine,savvy magazine, Celebrity Gossip in Hindi, Bollywood Celebrity Gossip in Hindi, Bollywood Gossip in Hindi
टीम इंडिया के क्रिकेटर हरभजन सिंह से शादी के बाद उनकी खूबसूरत बीबी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा हाल ही हॉट फोटोशूट कराया।
Geeta Basra, Geeta Basra latest news, Geeta Basra pics, Harbhajan Singh, Geeta Basra pregnant, Geeta Basra baby Harbhajan Singh Geeta basra pics, Geeta Basra baby shower, Harbhajan Singh Geeta Basra pics, Geeta Basra delivery, Geeta Basra baby shower pics, Geeta Basra baby pics, Geeta Basra latest pics, Geeta Basra London, Harbhajan Singh Geeta Basra London pics
हरभजन कि पत्नी गीता बसरा ने वर्ष 2006 में फिल्म ‘दिल दिया है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमें वो इमरान हाशमी के साथ नजर आईं थीं। (Photo Source: Instagam)