क्रिकेटर हरभजन सिंह अपने सारे जरूरी काम छोड़कर लंदन अपनी पत्नी गीता बसरा के पास पहुंच गए हैं। आपको बता दें कि गीता प्रेग्नेंट हैं और किसी भी वक्त भज्जी की तरफ से अच्छी खबर आ सकती है। हरभजन के एकदम से जाने की वजह से उनके बाकी काम अटक गए हैं। अटके हुए कामों में रिएलिटी शो भी है जिसे हरभजन सिंह को जज करना है। Indian Mazaak Leage नाम का यह प्रोग्राम लाइफ ओके टीवी पर आएगा। इस शो को हरभजन सिंह के साथ पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर भी जज करेंगे।
शो के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से हरभजन सिंह के जाने पर मुहर लगा दी गई है। प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने बताया, ‘भज्जी ने जाने से पहले हमें सूचना दे दी थी। उन्होंने पहले ही हमें परिवार के प्रति अपनी प्राथमिकता के बारे में बताया था। हां हम मानते हैं कि इससे देरी होगी, पर कोई बात नहीं। भज्जी के परिवार की तरफ से अच्छी खबर आने के बाद शूटिंग फिर से शुरू हो जाएगी।’
Read also: हरभजन सिंह ने किया खुलासा: शोएब अख्तर ने मुझे और युवराज सिंह को पटक-पटक कर मारा था
हरभजन सिंह ने एक्ट्रेस गीता बसरा से अक्टूबर 2015 में शादी की थी। दोनों एक साथ काफी खुश दिखते हैं और वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं।




