बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज फिल्म हक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस यामी गौतम ने लीड किरदार की भूमिका निभाई है। 7 नवंबर 2025 को इस मूवी ने थिएटर्स में दस्तक दी। यह मूवी शाह बानो केस पर आधारित है और इसमें तीन तलाक और महिलाओं के अधिकारों जैसे मुद्दों को दिखाने का काम करती है। सिनेमा के गलियारों में इस फिल्म की काफी चर्चा सुनने को मिली। फाइनली अब इसकी ओटीटी रिलीज पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है।
ओटीटी लवर्स बेसब्री से अपकमिंग फिल्मों का इंतजार करते हैं, क्योंकि आज के समय में लोग थिएटर्स की रिलीज को भी ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। यामी और इमरान की हालिया रिलीज मूवी की ओटीटी रिलीज डेट पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। अगर आप भी इस फिल्म को बेसब्री से देखना चाहते हैं, तो मूवी की रिलीज और प्लेटफॉर्म डिटेल्स नोट कर लें।
‘हक’ एक कोर्टरूम ड्रामा मूवी है, जिसे समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिली थीं। इस बीच आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है कि यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है। मूवी के निर्देशन की जिम्मेदारी सुपन वर्मा ने निभाई है और इसका लेखन रेशु नाथ ने किया है। हक मूवी में यामी गौतम ने शाह बानो का किरदार निभाया है, जो एक गृहिणी हैं। कहानी में ट्विस्ट आता है, जब उनके पति और वकील अब्बास (इमरान हाशमी) उन्हें बच्चों के साथ छोड़कर चले जाते हैं। इतना ही नहीं, अपनी पत्नी और बच्चों को आर्थिक सहायात देना भी बंद कर देते हैं और उन्हें तीन तलाक दे देते हैं।
यह भी पढ़ें: सनी देओल को ऑफर हुई ‘रामायण’ यूनिवर्स की दूसरी बड़ी फिल्म, इस लीड किरदार में नजर आएंगे एक्टर?
इसके बाद वह गुजारा भत्ता की मांग में कोर्ट में याचिका दायर करती हैं। उनकी यह पर्सनल लड़ाई 1980 के दशक में एक बड़ी और महत्वपूर्ण बहस बन गई। इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप मूवी को किसी कारण के चलते थिएटर्स में नहीं देख पाए हैं, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ 2 जनवरी, 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर उठा पाएंगे।
