मुंबई। आने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के गाने ‘नॉनसेंस की नाइट’ में फिल्म की निर्देशिका और कोरियोग्राफर फराह खान ने ‘पॉप के बादशाह’ माइकल जैक्सन को श्रद्धांजलि दी है।

फराह (49) ने कहा कि इस मजेदार गाने के साथ ही वह गीतकार भी बन गई हैं।

इस गाने में फिल्म के मुख्य कलाकार शाहरूख खान, बोमन ईरानी, अभिषेक बच्चन, सोनू सूद और विवान शाह माइकल जैक्सन के प्रसिद्ध गाने ‘थ्रिलर’ के नृत्य भंगिमाएं करते नजर आएंगे।

फराह ने कहा, ‘‘नॉनसेंस की नाइट एक तरीके से मेरे गुरू माइकल जैक्सन को मेरी श्रद्धांजलि है।’’