2025 South Films Box Office: साल 2024 खत्म हो चुका है। इसी के साथ ही नए साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है। नया साल और नई उम्मीदें, फिर चाहे वो लोगों की लाइफ के लिए हो या फिर सिनेमा जगत के लिए। 2024 फिल्मों के लिए भी अच्छा खासा रहा। बॉलीवुड के लिए जहां ठीक-ठाक रहा वहीं, साउथ के लिए जबरदस्त साबित हुआ। साउथ ने पिछले साल महज बड़ी फिल्मों से ही 4000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। साल के आखिरी में ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस का सारा गणित ही बदल दिया। ऐसे में इस साल 2025 के साउथ के बॉक्स ऑफिस के बारे में बात कर रहे हैं कि इस साल फिल्मों का गणित क्या कह रहा है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट…
दरअसल, सिनेमा जगत में पिछले काफी समय से फिल्मों को हिट कराने के लिए एक फॉर्मूला ट्रेंड में रहा है। वो ये है कि बॉलीवुड और साउथ का फॉर्मूला। कोरोना काल के बाद से फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पांस नहीं मिल रहा था। इसी बीच ‘केजीएफ 2’, ‘पुष्पा 2’ और ‘RRR’ जैसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। ‘केजीएफ 2’ में बॉलीवुड और साउथ का फॉर्मूला देखने के लिए मिला था। इसमें संजय दत्त और कन्नड़ एक्टर यश नजर आए थे। यहां से ये फॉर्मूला हिट रहा था। इसके बाद सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुईं, जिसे अच्छा खासा रिस्पांस मिला। लेकिन, 2024 में कुछ ऐसी फिल्में रहीं, जहां ये फॉर्मूला भी फ्लॉप होता नजर आया। ऐसे में इस साल 2025 में भी ये फॉर्मूला देखने के लिए मिलेगा।
2024 में इन फिल्मों में नहीं चला साउथ-बॉलीवुड फॉर्मूला
2024 में साउथ की कई फिल्में रही हैं, जिसकी काफी चर्चा रही और वो बड़े बजट की फिल्में रहीं। इसमें ‘देवरा पार्ट-1’ से लेकर ‘बेबी जॉन’ जैसी मूवीज के नाम शामिल हैं। इसमें ‘देवरा’ कमर्शियली हिट रही लेकिन क्रिटिक्स की ओर से इसकी काफी आलोचना की गई थी। इसमें बॉलीवुड और साउथ का फॉर्मूला देखने के लिए मिला था। फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी लीड रोल में थीं। लेकिन, उनकी एक्टिंग भी क्रिटिक्स को प्रभावित नहीं कर पाई थी। आगे देखिए बाकी फिल्मों के बारे में…
कंगुवा
2024 की बहुचर्चित फिल्म ‘कंगुवा’ में साउथ एक्टर सूर्या के साथ बॉबी देओल भी अहम रोल में थे। लेकिन, इस फिल्म को बॉबी देओल का स्टारडम भी नहीं बचा पाया था। फिल्म का निर्माण 200 करोड़ में किया गया था। लेकिन, ये बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। इसका इंडिया का टोटल कलेक्शन 81.4 करोड़ था और फिल्म ने दुनियाभर में 105.2 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल की एक्टिंग के साथ-साथ कमजोर कहानी ने दर्शकों को निराश कर दिया था। जबकि ये 2024 की चर्चित फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म में भी साउथ और बॉलीवुड का फॉर्मूला फ्लॉप साबित हुआ था।
डबल आईस्मार्ट
इसके साथ ही इस लिस्ट में 2024 की चर्चित फिल्मों में से एक फिल्म ‘डबल आईस्मार्ट’ भी रही थी, जिसमें राम पोथिनेनी के साथ संजय दत्त स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। 65 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म इंडिया में केवल 17.6 करोड़ का बिजनेस करने में सफल हो पाई थी। वर्ल्डवाइड 20.2 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप तो रही साथ ही इसे क्रिटिक्स ने भी काफी क्रिटिसाइज किया था। इसका निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया था। फिल्म की फ्लॉप के साथ ही बॉलीवुड और साउथ का हिट फॉर्मूला भी फ्लॉप हो गया था।
वेट्टैयन
इस लिस्ट में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘वेट्टैयन’ का भी नाम शामिल है। इनकी जोड़ी करीब 33 साल के बाद फिल्म ‘वेट्टैयन’ के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आई थी। 200 करोड़ के बजट की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 245.2 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि, इसका इंडिया कलेक्शन 163.4 करोड़ रहा था। मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिला था लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर ये एवरेज रही थी। रजनीकांत और अमिताभ की जोड़ी भी खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी। जबकि दोनों ही हिंदी और साउथ के बड़े स्टार्स रहे हैं। बॉक्स ऑफिस के लिहाज से फिल्म की परफॉर्मेंस उतनी अच्छी नहीं जितना उनका स्टारडम है।
बेबी जॉन
वहीं, 2024 के आखिरी में साउथ डायरेक्टर कलीस की फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हुई। इसे क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्माण भी साउथ और बॉलीवुड के हिट फॉर्मूले पर ही किया गया था लेकिन, ना तो बॉक्स ऑफिस पर ये चल पाया और ना ही दर्शकों को लुभाने में सफल हो पाया। और तो और फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से भी नेगेटिव रिव्यूज मिले थे। आपको बता दें कि ये फिल्म थलापति विजय की फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है। ये तो फिल्म हिट रही थी लेकिन, इसका हिंदी रीमेक ‘बेबी जॉन’ फ्लॉप साबित हुई। इसमें साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म को ना तो दोनों का स्टारडम और ना ही बॉलीवुड-साउथ का हिट फॉर्मूला बचा पाया।
2025 में आने वाली साउथ की बड़ी फिल्में
इसके साथ ही बात की जाए 2025 की आने वाली बड़ी फिल्मों के बारे में तो इस साल साउथ की कई मूवीज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। इसमें कई फिल्में तो ऐसी हैं, जिनकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसमें रजनीकांत, थलापति विजय और राम चरण जैसे स्टार्स की फिल्में रिलीज होने वाली हैं। यहां देखिए आने वाली फिल्मों की लिस्ट…
गेम चेंजर
स्टारकास्ट-राम चरण और कियारा आडवाणी
रिलीज डेट- 10 जनवरी
विदामुयार्ची
स्टारकास्ट- थाला अजित कुमार, प्रिया भवानी शंकर, तृषा कृष्णन और संजय दत्त
रिलीज डेट- जनवरी, 2025
थंडल
स्टारकास्ट- साई पल्लवी और नागा चैतन्य
रिलीज डेट- 7 फरवरी, 2025
हरी हारा वीरा मल्लू पार्ट-1
स्टारकास्ट- पवन कल्याण और नरगिस फाखरी
रिलीज डेट- 28 मार्च, 2025
ठग लाइफ
स्टारकास्ट- कमल हासन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अली फजल, पंकज त्रिपाठी और सान्या मल्होत्रा
रिलीज डेट- 5 जून, 2025
थलापति 69
स्टारकास्ट- थलापति विजय, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े
रिलीज डेट- to be Announed
कूली
स्टारकास्ट- रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी और शिवाकार्तिकेयन
रिलीज डेट- to be Announed
सालार पार्ट-2
स्टारकास्ट- प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन
रिलीज डेट- to be Announed
Rakkayie
स्टारकास्ट- नयनतारा (फीमेल ऑरियंटेड मूवी)
रिलीज डेट- 14 अप्रैल, 2025
केडी-द डेविल
स्टारकास्ट- ध्रुव सरजा, संजय दत्त, नोरा फतेही और शिल्पा शेट्टी
रिलीज डेट- to be Announed
2025 में फिर दिखेगा हिट फॉर्मूला
2025 में रिलीज होने वाली साउथ की बड़ी फिल्मों में ‘गेम चेंजर’ जैसी फिल्मों के नाम हैं। अगर आपने लिस्ट देखी तो अधिकतर फिल्मों में देख रहे होंगे कि इन मूवीज में साउथ और बॉलीवुड का हिट फॉर्मूला देखने के लिए मिल रहा है। 10 फिल्मों की इस लिस्ट में ‘गेम चेंजर’ के साथ ही ‘केडी-द डेविल’, ‘थलापति 69’, ‘ठग लाइफ’, ‘हरी हारा वीरा मल्लू पार्ट-1’ और ‘विदामुयार्ची’ जैसी मूवीज शामिल है, जिसमें बॉलीवुड-साउथ का हिट फॉर्मूला देखने के लिए मिलने वाला है।
2024 के मुकाबले कैसा हो सकता है साउथ के लिए 2025
अब बात की जाए कि 2024 के मुकाबले 2025 साउथ फिल्मों के लिए कैसा होने वाला है तो पिछले साल बॉलीवुड-साउथ का हिट फॉर्मूला कुछ खास नहीं रहा। अगर ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी एकाध फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर फिल्मों में ये फॉर्मूला फ्लॉप साबित हुआ। वहीं, 2025 में आने वाली फिल्मों में ये फॉर्मूले पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में ‘गेम चेंजर’ को छोड़ दिया जाए तो बाकी फिल्मों के नाम की खास चर्चा भी नहीं है। ऐसे में इस हिट फॉर्मूले को इस साल भी भुनाना काफी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि आज का दर्शक समझदार हो चुका है और अगर फिल्मों में स्टोरी दमदार नहीं है तो फिर उसे कोई भी हिट नहीं करवा सकता है। अगर कमजोर स्टोरी है तो इसके साथ दमदार स्टारकास्ट हो या फिर पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी हो, जो फिल्म को हिट कराने में मदद कर सकती है। वहीं, अभी कुछ फिल्मों की रिलीज का ऐलान ही नहीं किया गया है, जो बड़े स्टार्स रजनीकांत और प्रभास की फिल्में हैं।
2025 में साउथ में ऐसी कोई फिल्म नहीं है, जिसका पहले से बज हो। लोग उसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसे ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक्साइटमेंट थी। इस तरह की एक्साइटमेंट इस साल नहीं देखने के लिए मिल रही है। बाकी अभी तो पूरा साल है तो कोई बड़ी फिल्म रिलीज होने और बज बनाने में काफी समय है। ऐसे में मेकर्स अगर यही बज बनाने में सफल होते हैं तो इस साल भी साउथ फिल्में बॉक्स ऑफिस गणित को बदल सकती हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों क्या कुछ होता है और इसकी शुरुआत राम चरण-कियारा आडवाण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ से हो रही है।
2025 में साउथ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस के बारे में तो आपने जान लिया। इसके साथ ही आप नए साल में आने वाली बड़ी फिल्मों के बारे में भी पढ़ सकते हैं। देखिए पूरी लिस्ट…