आम तौर पर फिल्मों और रीयल लाइफ में बेहद मृदुभाषी दिखने वालीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को गालियां देना पसंद है। खुद दीपिका ने यह बात कबूली है। दीपिका के मुताबिक, उनकी आने वाली फिल्म ‘तमाशा’ के एक सीन में उन्हें गालियां देकर मजा आया। बता दें कि मूवी के ट्रेलर में दीपिका एक ऐसे शख्स को गालियां देती दिखती हैं, जो उन्हें फोन कॉल करने देने से मना कर देता है। इस बारे में पूछे जाने पर दीपिका ने कहा, ”मेरे लिए यह इसलिए मजे की बात रही क्योंकि हकीकत में मुझे ऐसा करने का मौका नहीं मिलता।” बता दें कि दीपिका अपने को स्टार रणबीर कपूर और तमाशा के डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होनी है।
अपनी कामयाबी से जुड़े एक सवाल पर दीपिका ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी खुद की तरक्की के बारे में बात करने की हालत में हूं। हालांकि, मैं यह कह सकती हूं कि मैंने काफी कुछ सीखा है। यह मेरे लिए आसान नहीं था। खास तौर पर एक ऐसे शख्स के लिए जो बिलकुल अलग जीवनशैली और पृष्टभूमि से ताल्लुक रखता हो। मुझे एक नए शहर को अडॉप्ट करना था। मुझे इस मीडियम के बारे में कोई समझ नहीं थी, लेकिन मैं यहां सिर्फ इसलिए हूं क्योंकि मैं अपने काम को लेकर बेहद जुनूनी हूं। मुझे सीखना पसंद है। मुझे आलोचना और अपनी गल्तियां कबूलना नापसंद नहीं है। मैं अपनी हर फिल्म से मिले अनुभव से सीख लेती हूं। मैंने काफी कुछ सीखा है। अहम बात यह है कि मैं आज अपनी जिंदगी के एक ऐसे मोड़ पर हूं, जहां मुझे अपना काम पसंद आ रहा है। मुझे कैमरे के सामने वक्त बिताना पसंद है।” बता दें कि तमाशा के बाद दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा भी हैं।