Happy Hardy and Heer Movie Review, Rating and Release Updates: सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर आज यानी 31 जनवरी को रिलीज हो गई है। हिमेश ने काफ़ी लंबे समय बाद इस फ़िल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी की है। हैप्पी हार्डी एंड हीर में सोनिया मान फीमेल लीड के रोल में नजर आ रही हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें हिमेश डबल रोल में नजर आ रहे हैं।

हिमेश दोनों ही रूप में काफी जंच रहे हैं। हिमेश रेशमिया मोहब्बत की एक थ्री डायमेंशल कहानी में फंसे हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी पुरानी फिल्मों की तरह लगती है जिसमें लड़का यानी हिमेश एक लड़की से प्यार करता है लेकिन एक रोज उन्हें पता चलता है कि लड़की किसी और से प्यार करती है। लड़की के दोनों प्रेमियों के किरदार हिमेश ने ही निभाए हैं ऐसे में लड़की किसे मिलती है इसी पर फिल्म की कहानी घूमती हुई नजर आती है।

फिल्म के गाने काफी अच्छे हैं जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जानकारों के मुताबिक फिल्म पहले दिन 50 लाख से 1 करोड़ के बीच की कमाई कर सकती है। बता दें कि हिमेश रेशमिया की ये फिल्म रानू मंडल की वजह से सुर्खियों में रही थी, जिन्होंने इस फिल्म में तेरी मेरी सॉन्ग को आवाज़ दी है। रानू मंडल वही सिंगर हैं, जिन्होंने रेलवे स्टेशन पर बैठकर बॉलीवुड की फेमस सिंगर लता मगेंशकर का एक सॉन्ग गाया था। रानू मंडल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ जिसने रानू को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया था।

Live Blog

Highlights

    17:16 (IST)31 Jan 2020
    किसको चुनेगी हीर

    हीर को हैप्पी और हार्डी में से किसी एक को चुनना होता है। जहां हैप्पी सभी काम में असफल होता है, वहीं हार्डी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन होता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब हीर दोनों में से किसी एक को चुनने का फैसला करती है।

    16:22 (IST)31 Jan 2020
    म्यूजिक लवर्स के लिए है हिमेश रेशमिया की फिल्म

    रानू मंडल का गाना 'तेरी मेरी' कहानी, 'इश्क बाजियां' और 'डुग्गी' गानें अच्छे हैं और इन्हें सुनकर आप म्यूजिक एंजॉय करेंगे।

    15:35 (IST)31 Jan 2020
    जवानी जानेमन से है टक्कर

    बॉक्स ऑफिस पर आई है सैफ अली खान की जवानीजानेमन।  फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। हैप्पी हार्डी और हीर को लेकर मना जा रहा है कि हिमेश की फिल्म के आगे सैफ की ये फिल्म एक कड़ी टक्कर साबित हो सकती है।

    14:50 (IST)31 Jan 2020
    प्रोफेशनल एक्टर की तरह नजर आए हिमेश

    खुद को एक अभिनेता के तौर पर हिमेश ने गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है हैप्पी हार्डी और हीर फिल्म में उन्होंने एक प्रोफेशनल एक्टर की तरह पूरी फिल्म में अपना पीस और रिदम नोट और टोन 1 मिनट के लिए भी नहीं खोया और शानदार एक्टिंग की।

    13:32 (IST)31 Jan 2020
    हैप्पी हार्डी और हीर को मिल रहे ऐसे रिएक्शन

    हैप्पी हार्डी और हीर को मिल रहे ऐसे रिएक्शन: फैंस बोल रहे हैं कि हमें हिमेश की इस फिल्म के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। किसी ने कहा- मैं हिमेश की फिल्म देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। तो किसी ने कहा- मैंने फिल्म देख ली। बढ़िया है। देखें औऱ किसने क्या क्या कहा...

    11:48 (IST)31 Jan 2020
    रानू मंडल को मिला चांस, फैंस को पसंद आए हिमेश रेशमिया की फिल्म के गाने

    फिल्म में कई गाने हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आए। उनमें से एक है रानू मंडल की आवाज में आशिकी में तेरी। इसके अलावा तेरी मेरी कहानी गाना भी फैंस को काफी पसंद आया।

    10:53 (IST)31 Jan 2020
    हिमेश के फैंस देखने पहुंच रहे Happy Hardy and Heer

    हिमेश के फैंस कह रहे हैं - हिमेश ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। मैं इस फिल्म को देखने के लिए जरूर जाऊंगा। तो किसी ने कहा- हिमेश मैं आपनी फिल्म देख रहा हूं। 

    10:39 (IST)31 Jan 2020
    हिमेश की एक्टिंग देख कर बोले फैंस..

    हिमेश रेशमिया की एक्टिंग को रिएक्शन मिल रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि हिमेश की एक्टिंग अब पहले से बेहतर हो गई है। तो कोई कह रहा है कि 'अरे हिमेश इतने पैसे खर्च करते हो, थोड़ा एक्टिंग भी सीख लिया करो। फायदा ही होगा।' हिमेश  रेशमिया की फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।  

    10:16 (IST)31 Jan 2020
    हिमेश रेशमिया की फिल्म के गाने हिट , फैंस को आए पसंद..

    हिमेश की फिल्म के सभी गाने काफी पसंद किये जा रहे हैं। दर्शकों को हिमेश के गाने और उनके लिरिक्स खूब भाते हैं। वहीं रानू मंडल को हिमेश ने अपनी फिल्म में गाना गवााया है। ऐसे में दर्शक उन्हें काफी प्रोत्साहित करते नजर आए। 

    09:43 (IST)31 Jan 2020
    हिमेश रेशमिया ने जीता फैंस का दिल...


    हिमेश रेशमिया की फिल्म में आपको रानू मंडल की आवाज भी सुनाई देगी। इस फिल्म के तीन गाने रानू मंडल की झोली में आकर गिरे थे। रानू मंडल की आवाज को दर्शकों ने काफी पसंद किया। इस बीच कई बार सोशल मीडिया पर रानू मंडल को ट्रोल भी किया गया। लेकिन फैंस के मन में हिमेश के लिए बहुत प्यार पैदा हो गया। हिमेश रेशमिया को इस बात के लिए खूब सराहा गया कि उन्होंने गुमनाम को नाम दिलाया है औऱ टैलेंट को मौका दिया।

    09:25 (IST)31 Jan 2020
    Opening Day पर होगी हैप्पी हार्डी एंड हीर की इतनी कमाई?

    माना जा रहा है कि हिमेश रेशमिया की हैप्पी हार्डी और हीर ओपनिंग डे पर 50 लाख रुपए तक की कमाई कर लेगी।Happy Hardy and Heer को Deepshikha Deshmukh ने सबिता माणिकचंद के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म में Himesh Reshammiya डबल रोल में हैं वहीं फिल्म में हिमेश के साथ Sonia Mann भी हैं।

    09:18 (IST)31 Jan 2020
    सैफ और हिमेश की फिल्म के बीच कड़ी टक्कर..

    हैप्पी हार्डी और हीर के अलावा 31 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर आई है सैफ अली खान की जवानीजानेमन।  फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। हैप्पी हार्डी और हीर को लेकर मना जा रहा है कि हिमेश की फिल्म के आगे सैफ की ये फिल्म एक कड़ी टक्कर साबित हो सकती है।

    09:09 (IST)31 Jan 2020
    आपका सुरूर और रेडियो के बाद हिमेश लाए 'हैप्पी, हार्डी और हीर'

    हिमेश रेशमिया सिंगर से एक्टर बने हैं। ऐसे में कई लोग उनकी एक्टिंग की तारीफें कर रहे हैं तो किसी को उनकी एक्टिंग में कमी भी नजर आ रही है। हिमेश रेशमिया ने इससे पहले भी कई फिल्में की हैं- रेडियो, आपका सुरूर जैसी फिल्मों में काम करने के बाद हिमेश अब उनके फैंस के लिए हैप्पी हार्डी और हीर लाए हैं।

    09:07 (IST)31 Jan 2020
    किसकी होगी हीर 'हैप्पी हार्डी और हीर' देखने पहुंच रहे फैंस..

    हिमेश रेशमिया की हैप्पी हार्डी और हीर में हिमेश डबल रोल में हैं। इन दोनों रोलों में फैंस उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं। हिमेश रेशमिया पहले रोल में एक सरदार बने हैं तो वहीं दूसरा किरदार वह एक स्टाइलिश बॉय का निभा रहे हैं। अब ऐसे में किसकी होती है हीर ये जानने के लिए लोग सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं।