Happy Birthday Vijay Sethupathi: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। फिर चाहे वो थलापति विजय की ‘मास्टर’ हो या फिर ‘जवान’ और ‘विक्रम’ हो। वो इंडस्ट्री के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में गिने जाते हैं। आज वो भले ही इंडस्ट्री के सफल अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं मगर, उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। ऐसे में आज हम आपको उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी संघर्ष से भरी लाइफ के बारे में बता रहे हैं।
विजय सेतुपति 46 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 16 जनवरी, 1978 को हुआ था। वो तमिल नाडु से ताल्लुक रखते हैं। वो अपने फिल्मी करियर में नेशनल अवॉर्ड, दो फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ और दो तमिल नाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। वो हिंदी के साथ-साथ मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन, उनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि वो फिल्मों में आने से पहले दुबई में अकाउंटेंट की नौकरी करते थे।
बैकग्राउंड एक्टर के तौर पर शुरू किया करियर
विजय सेतुपति के लिए फिल्मी करियर तय करने आसान नहीं था। वो दुबई में अकाउंटेंट की नौकरी छोड़कर फिल्मी दुनिया में किस्मत आजमाने के लिए इंडिया आ गए थे। यहां आने के बाद एक्टर ने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड एक्टर की। उन्होंने एक्टिंग स्किल्स को संवारने के लिए थिएटर ग्रुप ज्वॉइन कर लिया था। उन्होंने कई टीवी शोज और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद उन्हें कार्तिक सुब्बाराज ने फिल्म में ब्रेक दिया और फिर विजय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
आपको बता दें कि चप्पल, शर्ट और पैंट में साधारण से दिखने वाले विजय सेतुपति ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक बार खुलासा किया था कि उनकी कद काठी आम लोगों के जैसे ही है। और एक्टर्स की तरह उनके सिक्स ऐब्स नहीं हैं और ना तो स्टाइलिश अंदाज है। वो एकदम सिंपल रहते हैं, जिसकी वजह से इंडस्ट्री में उनकी बॉडी शेमिंग तक की जा चुकी है। वो बताते हैं कि बॉलीवुड और साउथ दोनों ही इंडस्ट्री में वो बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुके हैं।
हाइट की वजह से झेला रिजेक्शन
इतना ही नहीं, विजय सेतुपति बैचलर ऑफ कॉमर्स की पढ़ाई कर चुके हैं। वो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं। एक्टिंग से पहले उन्होंने एक रिटेल स्टोर में सेल्समैन, फास्ट फूड ज्वाइंट में कैशियर और पॉकेट मनी के लिए फोन बूथ ऑपरेटर के रूप में काम किए हैं। इसी दौरान जब वो इन सब कामों से निराश हो गए थे तो भारत आ गए थे। उन्होंने 16 साल की उम्र में एक बार ‘नम्मावर’ में एक भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। इस दौरान उन्हें छोटी हाइट के चलते रिजेक्शन झेलना पड़ा था।
महंगे विलेन की लिस्ट में शामिल है नाम
भले ही विजय सेतुपति ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे मगर उन्होंने मेहनत करने से कभी हार नहीं मानी और आज एक सफल एक्टर के तौर पर गिने जाते हैं। आज हर कोई उनके साथ काम करने के लिए लाइन में खड़ा रहता है। वो महंगे विलेन की लिस्ट में शुमार हैं। फिल्मों में उनकी एक दहाड़ हीरो पर भारी पड़ जाती है। वो एक फिल्म के लिए भारी भरकम फीस चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ के लिए एक्टर ने 15 करोड़ रुपए लिए थे। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के लिए भी उन्होंने मोटी रकम ली है।