बॉलीवुड में अपनी फिल्मों से खास जगह बनाने वाले एक्टर विक्की कौशल आज अपना स्पेशल डे (जन्मदिन) सेलिब्रेट कर रहे हैं। विक्की कौशल आज यानि 16 मई को 34 साल के हो गए हैं। विक्की कौशल ने काफी कम समय में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब विक्की को इंडस्ट्री में काम पाने के लिए कई सालों तक ठोकरें खानी पड़ी। विक्की एक मशहूर स्टंड निर्देशक शाम कौशल के बेटे हैं, और उन्होंने कई फिल्में भी डायरेक्ट की हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब विक्की के पिता को बॉलीवुड में काम पाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
चॉल में रहते थे विक्की कौशल: विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आज जिस मुकाम पर वो हैं, वहां पहुंचने से पहले उन्होंने कई तरह के संघर्ष देखे हैं। विक्की के पिता शाम कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं, वो फेमस एक्शन डायरेक्टर्स में से एक हैं। ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाने से पहले विक्की के परिवार की हालत बेहद खराब थी। एक समय था जब उनकी फैमिली एक छोटे से चॉल में रहा करती थी।
इंजीनियरिंग के बाद रखा बॉलीवुड में कदम: कम ही लोगों यह बात जानते होंगे कि आपके पंसदीदा कलाकार विक्की कौशल इंजीनियर थे। 4 साल बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद विक्की कौशल ने साल 2012 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।
ऐसे हुई बॉलीवुड करियर की शुरुआत: विक्की कौशल ने अपने करियर की शुरुआत ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में बतौर असिसटेंट डायरेक्टर से की थी। फिल्म में उन्होंने एक छोटी सी भूमिका भी निभाई थी। इसके बाद उन्हें साल 2015 में बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म ‘मसान’ में काम करने का मौका मिला।
विक्की कौशल की फिल्में: विक्की कौशल ने महज 10 साल के एक्टिंग करियर में ‘जुबान’, ‘रमन राघव 2.0’ ऊरी- द सर्जिकल स्ट्राइक, मनमर्जियां, संजू, सरदार उधम जैसी बेहतरीन फिल्में की हैं। इन फिल्मों के लिए विक्की को करीब 15 अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
विक्की कौशल नेट वर्थ: caknowledge डॉट कॉम के अनुसार, एक्टर की कुल नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है। भारत में ये राशि 22 करोड़ के आसपास होती है। आपको बता दें, विक्की कोशत हर साल 3 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। विक्की कोशल हर फिल्म का इन दिनों 3 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
लग्जरी कारों के शौकीन हैं एक्टर: विक्की कौशल के पास रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज जीएलसी, बीएमडब्ल्यू एक्स 5 इसके अलावा विक्की कौशल के पास आलीशान घर भी है। जिसमें वो ठाठ से रहते हैं।
विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्में: विक्की इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। वह शशांक खेतान की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आने वाले हैं। वहीं मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ में भी वह दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा ‘इम्मोर्टल ऑफ अश्वाथामा’ और ‘लुका छुपी 2’ में भी वह अपने अभिनय का जलवा दिखाते नजर आने वाले हैं।