Happy birthday Tapsee Pannu: फिल्म ‘पिंक’ और ‘नाम शबाना’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुकीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आज जन्मदिन है। 31 साल की एक्ट्रेस ने भारी स्ट्रगल्स करने के बाद आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है। अक्सर एक्ट्रेस महिलाओं के प्रति जागरूकता फैलाने वाली बातों को बढ़ावा देती हैं। वहीं एक्ट्रेस ट्विटर पर भी अपनी राय बेबाकी से रखती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई एक घटना को शेयर किया। एक्ट्रेस बताती हैं कि एक बार वह एक पवित्र जगह पर गई थीं। उस वक्त उनके पीछे एक ऐसा व्यक्ति बैठा था जो उन्हें गलत तरह से छू रहा था।
तापसी पन्नू कुछ वक्त पहले दिल्ली में एक कीर्तन में माता रानी के आगे हाजिरी देने आई थीं। इस दौरान काफी भीड़ थी। तापसी को देखते ही लोगों की भीड़ में इजाफा हो गया। इसी भीड़ के बीच में तापसी को भी सरवाइव करना था। ऐसे में जब तापसी भीड़ के बीच उतरीं तो उनके पीछे एक व्यक्ति आ खड़ा हुआ। इस बीच वह व्यक्ति तापसी को परेशान करने लगा और उन्हें गलत तरह से छूने लगा। ऐसे में तापसी ने उस व्यक्ति की तरफ मुड़े बगैर उसे सबक सिखाने की ठानी। शुभ काम में कोई विघ्न-बाधा न पड़े ऐसे में एक्ट्रैस ने उस व्यक्ति की बढ़ती हुई उंगली झट से पीछे से पकड़ ली और झटके से ट्विस्ट कर दी।

एक्ट्रेस खुद इस घटना को बयां करते हुए कहती हैं- ‘मैं दिल्ली में एक कीर्तन में गई थी। यह कुछ हफ्ते पहले की बात है। मैं भीड़ में लोगों के बीच से निकल रही थी। तभी मेरे पीछे से एक व्यक्ति मुझे गलत तरीके से हाथ लगाने लगा। मैं इस दौरान पीछे भी नहीं मुड़ी और मैंने झट से उसकी उंगली पकड़ली और बुरी तरह से ट्विस्ट कर दी।’ बता दें, तापसी आए दिन ट्विटर पर महिलाओं से जुड़ा कोई न कोई इंस्पायरिंग मेसेज पोस्ट करती रहती हैं। अपनी इन्हीं बेबाकियों के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस तापसी पन्नू अब जल्द ही फिल्म ‘मनमर्जियां’ में भी नजर आएंगीं। हाल ही में एक्ट्रस फिल्म सूरमा में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई थीं।