बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू 1 अगस्त को अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। तापसी पन्नू के जन्मदिन के कुछ दिन बाद ही उनकी फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ रिलीज होने वाली है। जी हां! ये फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। ये ‘हसीन दिलरुबा’ का सीक्वल है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। तापसी की गिनती बेहतरीन अभिनेत्रियों में होती है, उनका फिल्मी करियर तो कमाल का है ही, साथ ही उनकी लव लाइफ भी काफी दिलचस्प है। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनकी लव स्टोरी से लेकर शादी तक के बारे में कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

तापसी ने 23 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए के साथ शादी की थी। दोनों की शादी काफी प्राइवेट थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी कई दिनों के बाद सामने आए थे। तापसी एक प्राइवेट पर्सन हैं जो पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं। उनके करीबी दोस्त जैसे अनुराग कश्यप, कनिका ढिल्लों समेत अन्य लोग उनकी शादी का हिस्सा बने थे, लेकिन किसी ने भी उनके इस स्पेशल डे का कोई अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया, क्योंकि तापसी ये नहीं चाहती थीं।

कई साल पहले से थी अफेयर की चर्चा

साल 2014 से ये चर्चा थी कि तापसी पन्नू, बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए को डेट रही हैं। तापसी पन्नू को अक्सर उन्हें चीयर करते देखा गया था। फिर इस रिश्ते की खबरों पर मुहर तब लगी जब दोनों ने एक-दूसरे के अचीवमेंट्स को साथ में मनाना शुरू कर दिया। ये लोग अक्सर साथ में तस्वीरें शेयर करने लगे।

बता दें कि मैथियास पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय बैडमिंटन के नेशनल कोच हैं। उन्होंने 1988 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने 2012 ओलंपिक में मेन्स डबल में सिल्वर मेडल जीता था। 2015 में उन्होंने यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वह 2016 में चीन के कुशान में आयोजित थॉमस कप में डेनमार्क की विजेता टीम का भी हिस्सा थे। अब वह भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन टीम के कोच हैं।

तापसी से कैसे हुई थी पहली मुलाकात?

इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी। मैथियास बोए लखनऊ की टीम अवध वॉरियर्स का हिस्सा थे और तापसी पन्नू चैंपियन हैदराबाद हॉटशॉट्स की ब्रांड एंबेसडर थीं। यहीं से उनका रिश्ता शुरू हुआ। वैसे तो तापसी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात नहीं करतीं, लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैथियास से आमने सामने मिलने से पहले वह दोनों ट्विटर पर जुड़े थे।

10 साल तक किया डेट

तापसी पन्नू ने राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में मैथियास के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी। उनसे पूछा गया था कि क्या एक्टर बनने के बाद डेट करने के लिए लोगों को ढूंढना मुश्किल है, तो उन्होंने कहा था, “मुझे नहीं पता क्योंकि मैं पिछले 10 सालों से एक ही इंसान मैथियास बोए के साथ हूं। मैंने 13 साल पहले एक्टिंग शुरू की थी और जब मैं बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही था, तब मेरी उनसे मुलाकात हुई और तब से मैं उसी इंसान के साथ हूं। मेरे मन में उसे छोड़ने या किसी और के साथ रहने की कोई प्लान नहीं है क्योंकि मैं इस रिश्ते से बहुत खुश हूं।”