सुदेश लहरी (Sudesh Lehri) आज कॉमेडी के किंग कहे जाते हैं। उनकी और कपिल शर्मा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता रहा है। आज वो भले ही इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन हैं लेकिन, उनकी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसे दिन भी देखे हैं, जब उन्हें घर का खर्च चलाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। उन्होंने कभी भी स्कूल का चेहरा नहीं देखा मगर, कॉमेडी के सरताज बन गए। ऐसे में चलिए आपको उनकी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बताते हैं…
दरअसल, सुदेश लहरी के जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में बता रहे हैं। कॉमेडियन का जन्म 27 अक्टूबर, 1968 को हुआ था। वो 55 साल के हो गए हैं लेकिन, आज भी अपनी कॉमेडी से सभी को लोटपोट कर देते हैं। उनके लिए एक सफल कॉमेडियन बनना आसान नहीं था। उन्होंने लाइमलाइट में आने से पहले बेहद गरीबी के दिन देखे हैं। रोजमर्रा की चीजों के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। एक इंटरव्यू में सुदेश लहरी ने अपनी स्ट्रगल लाइफ के बारे में बताया था कि वो अपने घर का खर्च चलाने के लिए चाय की दुकान में काम करते थे।
सुदेश लहरी ने कभी नहीं देखा स्कूल
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि सुदेश लहरी ने कभी स्कूल की शक्ल तक नहीं देखी है और इसके बावजूद भी वो इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। आज वो अपने काम के दम पर इंडस्ट्री में राज करते हैं। लोग उनके जज्बे और हौसले की जमकर तारीफ करते हैं। बचपन में एक्टर के घर की हालत कुछ ठीक नहीं थी इसलिए, उन्होंने चाय की दुकान में काम किया।
बचपन में सब्जी और कुल्फियां तक बेची
सुदेश लहरी ने गरीबी के ऐसे दिन देखे हैं कि उन्होंने कारखानों से लेकर सब्जी और कुल्फियां तक बेची हैं लेकिन, इस दौरान उन्होंने गरीबी के चलते अपने शौक को मरने नहीं दिया। उन्हें बचपन से ही फिल्मों का शौक रहा है। वो गाना भी गाते थे। गांव में उन्होंने ऑर्केस्ट्रा तक में काम किया है। वो इस दौरान मिमिक्री भी करते थे।
फिर यूं मिली पहचान
सुदेश लहरी लगातार प्रयास करते रहे। वो तमाम मुश्किलों के बावजूद भी हार नहीं माने और फिर वो समय आ गया जब उन्हें छोटे पर्दे पर अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेन्ज’ से की थी हालांकि, उन्हें छोटे पर्दे पर पहचान ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी क्लासेस’ से मिली। आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं और हिंदी समेत कई पंजाबी फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम करते हुए नजर आ चुके हैं।