बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं मगर वो आज भी अपने अभिनय के दम पर लोगों के जहन में हैं। वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ऐसे हैंडसम हंक हैं, जिसकी खूबसूरती के साथ-साथ एक्टिंग के भी फैंस दीवाने थे। शम्मी कपूर (Shammi Kapoor Birth Anniversary) भले ही बाद में हिट एक्टर कहलाने लगे थे लेकिन, उनके लिए करियर के शुरुआती दिन कुछ अच्छे नहीं रहे थे। उन्होंने बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में दी थीं। ऐसे में चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं…
शम्मी कपूर ने जब अपने करियर की शुरुआत की थी तो इस दौरान राज कपूर, दिलीप कुमार और देव आनंद की फिल्मों का जलवा था। उन्होंने अपने शुरुआती चार साल के करियर में 19 फ्लॉप फिल्में दी थी। दिवंगत एक्टर की फिल्मों की नाकामी का सिलसिला उस साल थमा था जब आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ रिलीज की गई थी। इस मूवी से उन्होंने हंगामा भी मचा दिया था। इस मूवी से ही उनका करियर हिट हुआ और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा था लेकिन, इससे पहले एक्टर ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।
फिल्मों को अलविदा कहने का बना लिया था मन
शम्मी कपूर ने शुरुआती करियर में इतनी ज्यादा फिल्मों की नाकामी को देखा कि उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का मन बना लिया था। वो असम के चाय बगानों में मैनेजरी करने का मन बना लिया था। पिता पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार और राज कपूर जैसे स्टार्स थे, जिनका दबदबा सिनेमाघरों में देखने के लिए मिला था। जहां उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं वहीं, 1955 में उन्होंने अदाकारा गीता बली से शादी कर ली थी।
शम्मी कपूर ने थे आमिर खान के चाचा की पहली पसंद
शम्मी कपूर ने ‘तुमसा नहीं देखा’ में काम किया और इससे वो हिट भी हुए लेकिन, वो आमिर खान के चाचा नासिर हुसैन की पहली पसंद नहीं थे। शम्मी कपूर से पहले नासिर ने देव आनंद और सुनील दत्त को ये फिल्म ऑफर की थी। सबसे पहले देव आनंद को ये फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उनके पास समय नहीं था, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया था। फिर ये फिल्म सुनील दत्त को ऑफर हुई थी लेकिन, इत्तेफाक से उनके पास भी डेट्स नहीं थी तो उन्होंने भी इसके मना कर दिया था।
‘तुमसा नहीं देखा’ में इस वजह से हुए थे पॉपुलर
अब अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर फिल्म ‘तुमसा नहीं देखा’ में ऐसा क्या था, जिसकी वजह से वो फेमस हुए थे तो इस मूवी से एक से इंडस्ट्री को एक ऐसा एक्टर मिला था, जिसे वाकई में किसी ने नहीं देखा था। उनका अभिनय, स्टाइल और अंदाज सभी को काफी पसंद आया था। उनके हाथ पैर मानो बिजली की तरह चलते थे। बताया जाता है कि इस फिल्म से पहले अमूमन फिल्मों में केवल गाने हुआ करते थे लेकिन इसके जरिए किसी एक्टर को डांस करते देखा गया था। इतना ही नहीं उनकी डायलॉग डिलीवरी में भी एक रिदम था साथ ही बालों का अंदाज और कपड़े तक लोगों को खूब पसंद आए थे।