Happy Birthday Sakshi Tanwar: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस साक्षी तंवर का आज जन्मदिन है। इसी के साथ ही टेलीविजन की नामी एक्ट्रेस 46 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 1998 में ‘अलबेला सुर मेरा’ से की थी। इसके बाद साक्षी को एकता कपूर के साथ काम करने का चांस मिला। एक्ट्रेस का कहना है कि जब वह पॉपुलर नही हुईं थीं उस वक्त ही उन्हें घर पर काम के लिए फोन आने लगे थे। दरअसल, एक्ट्रेस के पिता का जब दिल्ली में ट्रांसफर हुआ उसके बाद आगे की पढ़ाई लिखाई साक्षी ने दिल्ली से ही की।

उस वक्त कंप्यूटर्स की तरफ हर किसी का झुकाव होता था। वहीं साक्षी चाहती थीं कि वह सिविल सर्वेंट बनें, इसके लिए उन्होंने तैयारी करना शुरू कर दिया था। साक्षी के पिता ने उनका इंट्रस्ट देखते हुए इस कोर्स के लिए सीधा 3 साल की फीस एक साथ भर दी। साक्षी एक इंटरव्यू में बताती हैं, ‘लेकिन एनरोल करने के 6 दिन के बाद मैं समझ गई थी कि ये मेरे बस का नहीं है। पर पापा ने 3 साल की फीस भर दी थी। ऐसे में मैंने पढ़ाई पूरी की लेकिन साथ-साथ छोटा मोटा एंकरिंग जैसा काम करती रही।’

साक्षी ने आगे बताया- ‘इस बीच मुझे घर पर ही काम के लिए फोन आने लगे। बॉम्बे से भी प्रोजेक्ट्स को लेकर फोन आने लगे तो मैंने यह कर लिया। मुझे लगता है किस्मत ने मेरे लिए कुछ और चुना था।’

बता दें, सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में एक्ट्रेस ने दर्शकों के बीच खास पहचान पाई। इस सीरियल में एक्ट्रेस ‘पार्वती भाभी’ का किरदार निभाती थीँ। ऐसे में एकता के इस सीरियल ने साक्षी की जिंदगी ही बदल थी। इस शो के जरिए उन्हें घर घर पहचाना जाने लगा था।

वहीं साक्षी ने साल 2011-2014 तक टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में काम किया। राम कपूर के अपोजिट इस सीरियल में दर्शोको ने उन्हें खूब पसंद किया।  साक्षी इस दौरान अपने शोज के चुनाव में चूजी होने लगीं। ऐसे में उन्होंने कुछ नया करने का सोचा।

एक्ट्रेस साक्षी ने शिबानी मलिक के एंटी-टैररिजम यूनिट चीफ शो 24 के सीजन 2 में काम किया। 24 में साक्षी बिलकुल अगल अंदाज में दर्शकों के सामने आई थीं। ऐसे में फैन्स को उनका ये बदला हुआ रूप खूब भाया। इसके बाद साक्षी ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए बड़े पर्दे की तरफ रुख किया।

इस दौरान एक्ट्रेस को सुपरस्टार आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म ‘दंगल’ में साक्षी ने आमिर की पत्नी और ‘गीता-बबीता’ की मां का किरदार निभाया। इस रोल में भी फैन्स ने उन्हें खूब पसंद किया। इसके अलावा साक्षी एक और फिल्म में नजर आई थीं। सनी देओल की ‘मौहल्ला अस्सी’ में भी साक्षी ने देहाती महिला का किरदार निभाया।

हाल ही में साक्षी ने एक बच्ची को गोद लिया है। फिलहाल एक्ट्रेस बच्ची की परवरिश पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। साक्षी ने बच्ची का नाम दित्या रखा है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा- ‘अपने माता पिता और फैमिली-फ्रेंड्स के सपोर्ट से मैंने एक कदम और आगे बढ़ाया और एक बच्ची को गोद लिया।’